acn18.com जांजगीर/ महिला व बाल विकास विभाग की सतर्कता से जांजगीर जिले के ग्राम पुछौली में एक नाबालिग कन्या का विवाह होते होते रह गया। अज्ञात लोगों के माध्यम से प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी,जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कन्या के अंकसूची की पड़ताल की जिसके बाद उसके नाबालिग होने की पुष्टि हुई। प्रशासन की टीम ने दोनों ही पक्षों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया जिसके बाद विवाह को रुकवा दिया गया। प्रशासन ने बताया,कि बाल विवाह कानूनन अपराध है जिसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।
जांजगीर : ग्राम पुछौली में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह,नाबालिग कन्या के घर आ गई थी बारात
More Articles Like This
- Advertisement -