spot_img

इमलीडुग्गु रेल फाटक बंद करने से सड़क पर जाम, रेलवे के रवैया से जनता त्रस्त, एआरएम को ज्ञापन

Must Read

Acn18.com/रेल सुविधा के मामले में कोरबा के प्रति अधिकारियों का रवैया हमेशा से नकारात्मक रहा है। इन सब के बीच अब कोरबा में इमलीडुग्गू ईस्ट केबिन के पास का फाटक बंद कर देने से कोल डायवर्सन रोड पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान वाहन चालकों के साथ-साथ आम नागरिक भी परेशान हुए। इस मामले को लेकर मानिकपुर क्षेत्र के लोगों ने एआरएम को ज्ञापन सौंपा और व्यवस्था नहीं सुधरने पर घेराव करने सहित अन्य प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

- Advertisement -

कोरबा शहर के लोगों ने पहली बार इस तरह के जाम को देखा जो शाम से शुरू हुआ और दूसरा दिन तक भी समाप्त नहीं हो सका। कोल डायवर्सन रोड में इमलीडुग्गू से लेकर अमराइयाँ, मुड़ापार, कुआभट्टा, डीएसपीएम चौराहे तक भारी वाहनों की लाइन लगी रही। यह समस्या रेलवे के द्वारा ईस्ट केबिन के पास रेल फाटक को घंटों के लिए बंद कर देने से निर्मित हुई इसके चलते नागरिक काफी परेशान हुए। लोगों को काफी नजदीक में जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ा। लोगों ने बताया कि न्यू रेलवे कॉलोनी की तरफ जाने वाले रेल फाटक को प्रबंधन के द्वारा अस्थाई रूप से बंद कर देने से समस्या और ज्यादा बड़ी है।

रेल प्रबंधक के हट धर्मी रवैया के कारण शहर में जाम की स्थिति निर्मित होने से लोगों की नाराजगी काफी बड़ी हुई है वार्ड क्रमांक 30 से मानिकपुर क्षेत्र के नागरिकों ने इस मसले को लेकर एआरएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारी से भेंट की और उन्हें ज्ञापन। बताया गया कि लोगों को परेशान करना उचित नहीं है और जल्द ही हम इस कुव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले भी रेलवे प्रबंधन की तानाशाही को लेकर शहर में छोटे बड़े स्तर पर प्रदर्शन होते रहे हैं लेकिन इनका कोई खास फायदा नहीं हो सका। नतीजा है कि अब रेलवे के अधिकारी हर दिन अधिक संख्या में कोयला लोड गाड़ियों को आगे भेजने के लिए घंटो तक रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर रहे हैं। इस बात से कोई लेना-देना नहीं रह गया है कि ऐसा करने से वाहन चालक और नागरिकों को किस कदर परेशान होना पड़ रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -