कोरबा के जिला जेल मैं लगभग 3 दशक से कर्तव्य निभा रहे जेल प्रहरी लक्ष्मी राम यादव का चयन प्रेसिडेंट अवॉर्ड के लिए किया गया है। उन्हें सुधारात्मक प्रयासों के लिए यह अवार्ड प्राप्त होगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा उनके नाम का चयन करने के साथ इस बारे में सूचना दी गई है । यह खबर मिलने से जेल प्रहरी के साथ-साथ जेल स्टाफ काफी खुश है।
आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए भारत सरकार अपने कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा सम्मान प्रदान करती हैं। प्रेसिडेंट अवॉर्ड इसी में शामिल है। कोरबा के जिला जेल में गेट पर ड्यूटी करने वाले प्रहरी लक्ष्मी राम यादव को आगामी दिनों में प्रेसिडेंट अवॉर्ड प्राप्त होना है। निर्विवाद और निष्ठावान सेवा के लिए उन्हें इस सम्मान के लिए पात्र माना गया है। छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के निवासी लक्ष्मी राम काफी समय से जल विभाग की सेवा में है। हर समय काम के प्रति सजग रहने वाले यादव ने बताया कि कर्तव्य और ईमानदारी उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। खुशी की बात है कि सरकार के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाना है।
जेल प्रहरी ने बताया कि वे पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करते रहे हैं इसलिए अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ कि जिसे चुनौती कहां जा सके।
जेल प्रबंधन के अनुसार लक्ष्मी राम यादव का अब तक का पूरा कार्यकाल बेहतर सेवा के साथ साथ जेल में सुधारात्मक प्रयासों को समर्पित रहा है। उनकी सेवा पुस्तिका में किसी भी तरह के विपरीत टिप्पणी नहीं है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होने वाले सम्मान और पुरस्कार के लिए सरकार ने पैरामीटर्स बना रखे हैं और कई औपचारिकताओं के साथ श्रेष्ठ कर्मियों उनका नामांकन इसके लिए किया जाता है। जेल प्रबंधन को विश्वास है कि पुरस्कार प्राप्त होने पर कर्मियों के भीतर मनोबल में बढ़ोतरी होती है वे दूसरों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे