ACN18.COM मुंबई / महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद के बीच अयोध्या जाने की राजनीति तेज हो गई है। आगामी चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां हिंदुत्व के मुद्दे पर जोर देने लगी है। इन सबके बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुंबई की सड़कों पर ‘चलो अयोध्या’ का पोस्टर लगा दिया है। हालांकि पोस्टर वार कल से ही शुरू हो गया था जहां शिवसेना ने औरंगाबाद में हर जगह बाला साहेब के पोस्टर लगाए थे। जिसमें लिखा था कि बाला साहेब जैसा कोई नहीं होगा। वहीं MNS ने भगवा कपड़ो में राज ठाकरे के पोस्टर लगाए थे। रैली के लिए राज ठाकरे औरंगाबाद पहुंच चुके हैं।
मनसे ने लगाए ‘चलो अयोध्या, जय श्री राम’ वाले पोस्टर
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शहर में ‘चलो अयोध्या’ का पोस्टर लगाया, जिसमें लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई। इस पोस्टर में सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा है। उसके बाद धर्मांध नाही, मी धर्माभिमानी लिखा है। फिर चला अयोध्या लिखा है। ये पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास लगाए गए हैं।
पांच जून को अयोध्या चलने की अपील
इस पोस्टर में लोगों से पांच जून को अयोध्या चलने की अपील की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे द्वारा अयोध्या जाने की घोषणा करने के बाद राज ठाकरे ने भी पांच जून को अयोध्या जाने की घोषणा की थी।