acn18.com कोरबा/ कोरबा में बीती रात हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड की वापसी हो गई है। तेज आंधी-तूफान के बाद काफी देर तक बरसात होती रही जिसके बाद सुबह सुबह शहर के विभिन्न ईलाकों में कोहरा दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव के कारण आम जनजीवन भी काफी अस्त-व्यस्त देखले को मिला।
बीती रात हुई झमाझम बारिश ,सुबह सुबह सड़कों पर छाया कोहरा, पिछले तीन दिनों से जारी है उतार चढ़ाव …देखिए वीडियो pic.twitter.com/xGJmw25Urw
— acn18.com (@acn18news) March 20, 2023
कोरबा जिले में बीती रात जमकर बारिश हुई। तेज आंधी-तुफान चलने के साथ ही हुई झमाझम बारिश के कारण न्यूनतम तापमान तेजी से गिर गया जिससे लोग कंपकपाने लगे। पिछले तीन दिनों से जिस तरह मौसम करवट ले रहा है उससे शहर में एक बार फिर से ठंड की वापसी हो गई है और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। रात में जबरदस्त बारिश के बाद सुबह सुबह शहर का मौसम सुहाना हो गया और विभिन्न क्षेत्रों में कोहरे का साया देखने को मिला। लोगों ने बताया,कि मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण आम जनजीवन तो अस्त व्यस्त हुआ ही है वहीं लोगों की सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
बदलते मौसम के बीच लोगों को अपनी सेहत के प्रति ध्यान देने की जरुरत है। इस मौसम में जरा सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है लिहाजा लोगों को खान पान के साथ ही अपने क्रियाकलापों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है ताकी मौसम में बदलाव का सेहत पर बुरा प्रभाव न पड़े।
भारत पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, चीन से निपटने की रणनीति पर फोकस