भोपाल। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 1 दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित करने पर विवाद खड़ा हो गया है. जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 1 दिन के राष्ट्रीय शोक पर सवाल उठाते हुए कहा कि सालों से हम हमको गुलाम बनाए रखने वालों के लिए आखिर हम कैसे राष्ट्रीय शोक घोषित कर सकते हैं.
अविमुक्तेश्वरानंद यही नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमारे यहां सन्यासियों के दिवंगत होने पर यह शौक क्यों नहीं बनाया जाता ? शंकराचार्य की माने तो महारानी के भेजे अंग्रेजों ने सवा 7 लाख भारतीयों के हत्या की. उनके निधन पर राष्ट्रीय शोक राष्ट्रध्वज को झुकाना पूरे देश को ठीक नहीं लग रहा है.