acn18.com कोरबा/ अपने घर में सीढ़ी से गिरकर घायल पहाड़ी कोरवा महिला सुन्नी बाई की गीतादेवी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के मामले पर अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। आयोग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन से जरूरी पूछताछ की। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जांच रिपोर्ट के साथ आगे कार्रवाई की जाएगी।
वर्ष 2022 के शुरुआती दिनों में पहाड़ी कोरबा महिला सुन्नी बाई की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अपने घर में सीढ़ी से गिरने पर महिला को फैक्चर आया था। यहां वहां चक्कर काटने के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला के पति का आरोप है कि उपचार को लेकर इस अस्पताल में लापरवाही बरती गई, जिससे पत्नी की मृत्यु हो गई।
पहाड़ी कोरवा महिला की मौत का मामला जमकर सुर्खियों में आया तो पुलिस ने अपराध दर्ज किया। प्रशासन की ओर से इस दिशा में औपचारिक जांच भी की गई। पीड़ित पक्ष ने इस बारे में अनुसूचित जनजाति आयोग के पास शिकायत की थी जिस पर अब जाकर जांच पड़ताल करने की जरूरत समझी गई। कोरबा के सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी के साथ आयोग के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने अस्पताल पहुंचकर जरूरी पूछताछ की। अध्यक्ष ने बताया कि तथ्यों के आधार पर इस मामले में आगे किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकेगा और निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने विभिन्न कार्यों के लिए कई आयोग गठित किए हैं और राजनैतिक लोगों को इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखी है। विभिन्न मामलों की शिकायत मिलने पर आयोग के प्रतिनिधि जांच किया करते हैं । इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपते हैं। जरूरत समझी जा रही है कि आयोग बनाने के साथ उन्हें आवश्यक शक्तियां प्रदान की जाए तभी उनकी सार्थकता साबित हो सकती है
5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 20 वर्षो से नक्सल संगठन में थी सक्रीय