acn18.com कोरबा/नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कोरबा के रिसदी में डेढ़ महीने के बच्चे की मौत के मामले में प्रशासन जांच कर रहा है। इस मामले का वास्तविक सच जानने के लिए प्रयोगशाला जांच का सहारा लिया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा की बच्चे की मौत टीका लगाने से हुई या किसी और कारण से।
1 सप्ताह पहले कोरबा शहरी क्षेत्र में यह घटना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 रिसदी में हुई थी। यहां के आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया गया और उनके परिजनों को आवश्यक सलाह दी गई। इसके बीच डेढ़ माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ी और कुछ घंटे के बाद मौत हो गई। जिस पर अलग-अलग तरह की बातें की गई। इसी के साथ लोगों ने मृत बच्चे का शव लेकर प्रशासन के कार्यालय के सामने अपनी बात रखी।
मामले को संज्ञान में लेने के साथ इसकी जांच कराई जा रही है। एसडीएम और जांच अधिकारी ने बताया कि घटना की वास्तविकता जानने के लिए शव का बिसरा प्रयोगशाला भेजा गया है।
संदिग्ध मौत के मामले में पहले जांच के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी और ज्यादा समय जाया होता था। कोरबा जिले में सुविधा बढ़ाए जाने से आसानी हुई है। देखना होगा कि प्रयोगशाला से आने वाली जांच रिपोर्ट में बच्चे की मौत के पीछे कौन सा कारण स्पष्ट होता है।
ठिकाने लगाने से पहले पुलिस ने जब्त किया गांजा, पुरानी बस्ती क्षेत्र का शातिर चोर गिरफ्तार