spot_img

राजा राम की नगरी में तीन चरण में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण, एक साथ पार्क होंगे 24 विमान

Must Read

acn18.com अयोध्या ; एयरपोर्ट के फेज-वन का 76 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्यों को भी जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि तथा फेज-वन के तहत आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और एक एप्रन (तीन एयर बसों को पार्किंग के लिए) का कार्य पूर्ण हो चुका है। 3125 मीटर लंबे रनवे में 1600 मीटर से अधिक का निर्माण हो गया है।

- Advertisement -

टर्मिनल बिल्डिंग का 56 प्रतिशत कार्य हो चुका है, शेष 30 जून तक पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष एयरपोर्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेज-वन के तहत ही रेसा के मानक के अनुरूप रनवे तथा कैट वन लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण होगा, जिससे रात्रि में व धुंध (फाग) में भी विमानों की लैंडिंग आसानी से कराई जा सकेगी।

कार्यदाई संस्था को फेस-टू के सिविल कार्य को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के 10 ऐतिहासिक कुंडों के जीर्णोद्धार, जमथरा से गुप्तारघाट तक बंधे के फेज-वन का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बंधा के फेस-टू के अंतर्गत रिवर फ्रंट का डीपीआर अयोध्या विकास प्राधिकरण तैयार कर रहा है।

ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने के क्रम में अफीम कोठी, चौक के दरवाजों को उनके ऐतिहासिक फसाड को बनाए रखते हुए संरक्षित करने के साथ ही आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। बताया कि अयोध्या धाम के 37 मठ–मंदिरों, हेरिटेज भवनों की रंगाई–पुताई एवं लाइटिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत रामपथ, भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ, न्यायपथ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिले को जोड़ने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। 67.5 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का कार्य भी अप्रैल 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बेकाबू ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 11 की मौत:15 घायलों में 3 की हालत गंभीर, हादसे में 4 बच्चों ने भी तोड़ा दम

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -