acn18.com कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका के अंतर्गत कटघोरा रोड पर कराए जा रहे स्ट्रीट लाइट के कामकाज को लेकर एक बार फिर टकराव तेज हो गया है। कारण यह बताया जा रहा है कि पूरा काम मनमाने तरीके से कराया जा रहा है और इसमें मापदंडों का अता पता नहीं है। वार्ड नंबर 19 के पार्षद गया प्रसाद चंद्र ने इस बारे में कई बिंदुओं पर नगरपालिका को घेरा है।
कांग्रेस पार्षद और प्रेसीडेंट इन कॉउंसिल के सदस्य गया प्रसाद चंद्रा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इस बारे में पत्र लिखा है। इसमें हैरानी जताई गई है कि मधुर रोडवेज के पिछले क्रियाकलाप बेहतर नहीं थे और इसलिए उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की गई थी लेकिन ऐसा करने के बजाय उसे स्ट्रीट लाइट का काम करने का अवसर आखिर किस आधार पर दे दिया गया? कहां गया है कि चौराहे से काम शुरू करने की जरूरत जताई गई थी लेकिन उसे किसी और हिस्से से कराया जा रहा है। स्ट्रीट लाइट के इस काम में आर्म और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स उसकी डिटेल भी नगर पालिका से मांगी गई है और यह जानने की कोशिश की गई है कि आखिर इस काम में किस की सहमति है और इसके आदेश कैसे दिए गए। पार्षद ने कामकाज के तौर-तरीके को लेकर आपत्ति जताई है और कहां है कि स्ट्रीट लाइट में इंटरनल वायरिंग होना है तो मौजूदा काम में ठेकेदार किस आधार पर एक्सटर्नल वायरिंग करवा रहा है। इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश की गई है कि स्ट्रीट लाइट के लिए मुख्य मार्ग पर कई जगह तोड़फोड़ का काम किया जा रहा है इसकी रिकवरी आगे कौन करेगा ठेकेदार या नगरपालिका। पार्षद ने कहा है कि अगर इन बिंदुओं पर समुचित जवाब देने के साथ आगे उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो पूरे मामले को एंटी करप्शन के साथ-साथ मुख्य सचिव के स्तर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
भारतीय योग संस्थान की कोरबा शाखा द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्न