acn18.com कोरबा। भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पुण्य दिवस पर दादर ग्राम में दो मसीही परिवार समाज के 10 सदस्यों ने हिंदू धर्म में घर वापसी की। परिवार श्री रामचंद्र जी के आदर्श एवं उनके जीवन चरित्र उनके दिखाएं रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित हुआ एवं अपने वर्तमान पथ को छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी किया। श्रीराम मंदिर दादर में परिवार के सदस्यों का पद प्रक्षालन राजनारायण गुप्ता एवं गंगा महंत के द्वारा किया गया। श्रीफल एवं भगवा उपवस्त्र से अमरेश प्रधान एवं दिनेश भात्रा ने उनका सम्मान किया। मंदिर के पुजारी कुंजबिहारी द्विवेदी के द्वारा विधि विधान से उनका हिंदू धर्म में प्रवेश कराया गया। विधि विधान से श्रीरामचंद्र जी की पूजा पाठ कराया गया। परिवारों के द्वारा गायत्री मंत्र का जाप, हनुमान चालीसा का पाठ एवं यज्ञ हवन किया गया। इस कार्य के लिए दादर ग्राम के बन्धुओं का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, दादर के थवाईत परिवार ने विशेष सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में दादर के वरिष्ठ नागरिक महिलाएं एवं बच्चे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। इस कार्य में धर्म जागरण के विभाग संयोजक सुनील सिंह, मातृ शक्ति जिला संयोजका गंगा महंत, पूर्व जिला संयोजक दिनेश भात्रा, जिला सह संयोजक राज नारायण गुप्ता, अमबरिष प्रधान, महेंद्र सिंह, आशीष गोयल, एवं दादर ग्राम के बन्धुओं का विशिष्ट योगदान रहा है।
फांसी लगाकर बालक ने कर ली खुदकुशी ,आत्महत्या के कारणों का नहीं चल सका पता