spot_img

संक्रमण दर बढ़कर 6 फीसदी के करीब, 24 घंटे में 16 हजार नए केस, बीए.5 बढ़ा रहा मुसीबत

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/ देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है।सोमवार को दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 5.99 फीसदी तक पहुंच गई। आज देश में 16,678 नए संक्रमित मिले और 26 लोगों की मौत हो गई।

- Advertisement -

सोमवार को सक्रिय केस 2973 बढ़ गए। इन्हें मिलाकर सक्रिय केस की संख्या 1,30,713 हो गई है। रविवार को देश में 18,257 नए संक्रमित सामने आए थे। उसकी तुलना में सोमवार को इनकी संख्या कुछ कम आई है। रविवार को मौतें भी 42 हुई थीं।

देश में कोरोना एक नजर में

  • सोमवार को बीते 24 घंटे में नए केस 16,678, मौतें 26
  • रविवार को नए केस 18,257, मौतें 42
  • सोमवार को कुल सक्रिय केस बढ़कर 1,30,713
  • वर्तमान दैनिक संक्रमण दर 5.99 फीसदी
  • अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329
  • अब तक कुल मौतें 5,25,454
  • कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.30 फीसदी
  • मौजूदा रिकवरी रेट 98.50 फीसदी

ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बढ़ा रहा मुसीबत
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस बढ़कर सवा लाख से ज्यादा हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स से पता चलता है कि देश में ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स के कारण स्थिति बिगड़ रही है। इसे लेकर विशेष सतर्कता की अपील की जा रही है। वर्तमान में मिल रहे ज्यादातर मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2, BA.4 और BA.5 को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

ओमिक्रॉन का बीए.5 अति संक्रामक माना गया
हालिया रिपोर्ट्स में शोधकर्ताओं ने ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BA.5 को अति संक्रामक बताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के अन्य वैरिएंट्स से यह अलग है, इसके लक्षण भी अलग तरह के देखे जा रहे हैं। कई देशों में ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट बड़ी समस्या के तौर पर सामने आ रहा है।

बीए.5 नई लहर की वजह न बन जाए
कोरोना के जोखिमों को लेकर अध्ययन कर रही शोधकर्ताओं की टीम ने आशंका जताई है कि ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट कई देशों में संक्रमण की एक और लहर का कारण बन सकता है। भारत के नजरिए से देखें तो देश के कई हिस्सों में इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह BA.5 कोरोना के अन्य वैरिएंट्स से कई मामलों में अलग है। यह कोविड होने के कुछ हफ्ते के भीतर लोगों को फिर से संक्रमित करता हुआ भी देखा जा रहा है

एसपी संतोष सिंह ने पदभार किया ग्रहण,पुलिस के आलाधिकारियों ने किया स्वागत

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -