spot_img

वनडे में भारत की सबसे बुरी हार:ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से 234 बॉल रहते हराया, मार्श-हेड की विस्फोटक साझेदारी; स्टार्क ने लिए 5 विकेट

Must Read

acn18.com विशाखापट्टनम/ भारत को वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार मिली है। टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। पिछला रिकॉर्ड 212 बॉल का था। न्यूजीलैंड ने 2019 में हमें हेमिल्टन में हराया था। टीम छठी बार 10 विकेट से हारी है।

- Advertisement -

कभी न भूलने वाली इस हार की इबारत लिखी कंगारू ओपनर और तेज गेंदबाजों ने। ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन) ने 66 बॉल पर नाबाद 121 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक जमाया। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क (5 विकेट) की अगुवाई में शॉन एबॉट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए।

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कंगारुओं ने पहले तो भारत को 26 ओवर में 117 के सामान्य से स्कोर पर समेटा। उसके बाद 118 रनों का टारगेट 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

इस जीत से तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

11 ओवर में 5 गेंदबाज बदले, लेकिन विकेट नहीं
117 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरे भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए। 121 रन बनाने में भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके। 11 ओवर की ऑस्ट्रेलियाई पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 5 गेंदबाज बदले, लेकिन विकेट नहीं मिला। रोहित ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव से ओवर कराए।

टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे सके
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। फिर रोहित शर्मा भी 13 रन बनाने के बाद स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया। कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव 0 पर, केएल राहुल 9 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। ये तीनों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

सूर्यकुमार लगातार दूसरे वनडे में पहली बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टार्क ने LBW कर दिया।
सूर्यकुमार लगातार दूसरे वनडे में पहली बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टार्क ने LBW कर दिया।

ऐसे गिरे भारत के विकेट…

  • पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल पॉइंट पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे। यह विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।
  • दूसरा : 5वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रोहित का शानदार कैच पकड़ा।
  • तीसरा : पांचवें ओवर की 5वीं बॉल पर स्टार्क ने सूर्यकुमार को LBW कर दिया।
  • चौथा : मिचेल स्टार्क ने 9वें ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल को LBW कर दिया।
  • पांचवां : 10वें ओवर में सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा।
  • छठा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर एलिस ने कोहली को LBW कर दिया।
  • सातवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर नाथन एलिस ने जडेजा को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
  • आठवां : 25वें ओवर की चौथी बॉल पर एबॉट ने कुलदीप को हेड के हाथों कैच कराया।
  • नौवां: 25वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एबॉल ने शमी को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।
  • दसवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सिराज को बोल्ड कर दिया।

फोटोज में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का रोमांच…

आउट होकर पवेलियन लौटते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
आउट होकर पवेलियन लौटते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
गिल का शानदार कैच पकड़ने के बाद लाबुशेन को शाबासी देते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
गिल का शानदार कैच पकड़ने के बाद लाबुशेन को शाबासी देते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
शुभमन गिल का विकेट सेलिब्रेट करती ऑस्ट्रेलियाई टीम।
शुभमन गिल का विकेट सेलिब्रेट करती ऑस्ट्रेलियाई टीम।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।
मैच से पहले विशाखापट्टनम में बारिश हुई। तब ग्राउंड को कवर्स से ढंक दिया गया था।
मैच से पहले विशाखापट्टनम में बारिश हुई। तब ग्राउंड को कवर्स से ढंक दिया गया था।

शार्दूल की जगह अक्षर की वापसी
दोनों ही टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी हैं। रोहित शर्मा इशान किशन की जगह टीम में शामिल हुए हैं, जबकि शार्दूल की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 शामिल किया गया है। वहीं, कंगारू टीम में कैमरून ग्रीन और नाथन एलिस की वापसी हुई है।

प्लेइंग-11
भारत : 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नॉथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सॉन एबॉट।

पथवे कार्य का निरीक्षण कर कलेक्टर ने जताया असंतोष, इंजीनियर का 1 माह का वेतन रोकने के निर्देश

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -