Acn18.com/देश के मोस्ट वांटेड नक्सली नेताओं के साथ करीब एक हजार से अधिक नक्सलियों को घेरने के लिए बस्तर के बहादुर DRG जवान,STF, कोबरा,CRPF, बस्तर फाइटर,महाराष्ट्र से C60 कमांडो और आंध्र के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों के साथ वायु सेना को भी अभियान में शामिल कर लिया गया है।
दो दिन पहले लॉन्च किए गए ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात कर दिए गए है।ड्रोन के जरिये पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है। यही नहीं हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों को खाद्य सामग्री भेजी जा रही है
इस ऑपरेशन पर टिकी है छत्तीसगढ़ समेत देश भर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर
बीजापुर समेत महाराष्ट्र, और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी तीन राज्यों से रख रहे है ऑपरेशन पर नजर।
जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर नक्सल इतिहास का।सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हो गया है पता चला है कि बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे देश के सबसे बड़े ऑपरेशन में अब तक तीन नक्सली मार गिराए गए हैं