acn18.com रायपुर/ रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स की टीम ने जीत लिया। श्रीलंका को 33 रनों से हराकर भारत के लीजेंडस ने इस सीरीज को अपने नाम किया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हरा दिया। नमन ने जहां शतकीय पारी खेली। वहीं विनय कुमार 3, अभिमन्यु 2 विकेट झटके।
पिछले साल हुए सीरीज का पहला सीजन भी इंडिया ने ही जीता था। वह फाइनल मुकाबला भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही खेला गया था।इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्रॉफी दी। इसके बाद मैदान में जश्न का नजारा दिखा। शानदार आतिशबाजी और लेजर शो किया गया भारतीय खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स की टीम ने 195 रनों का लक्ष्य श्रीलंका के लिए रखा। 162 रन बनाकर श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो गई। इस मैच में 108 रन बनाने वाले नमन ओझा मैन ऑफ द मैच चुने गए ।मैन ऑफ द सीरीज का खिताब श्रीलंका के कप्तान दिलशान को मिला।
होटल में युवराज का भांगड़ा
शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद जब इंडिया लीजेंड्स की टीम होटल पहुंची तो यहां शानदार स्वागत किया गया मेफेयर लेक रिजॉर्ट में पहुंचते ही युवराज सिंह ने भांगड़ा करना शुरू कर दिया।
होटल में सचिन तेंदुलकर सभी खिलाड़ियों को साथ लिए नजर आए ।उन्होंने सबसे पहले आगे नमन ओझा को जाने दिया। ताली बजाकर होटल के स्टाफ और अन्य लोगों ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।
नहीं चला सचिन का बल्ला
मैच में जब इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर बैटिंग करने आए तो फैंस की धड़कन बढ़ चुकी थी। मगर पहली बॉल में सचिन तेंदुलकर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में भी सचिन 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।