spot_img

इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत’, PM बोले-2047 तक बनेंगे विकसित देश

Must Read

acn18.com नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से बजट पूर्व वेबिनार को संबोधित कर रहे हैं। आज भी पीएम ने ‘बुनियादी ढांचा और निवेश’ पर बजट वेबिनार को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देना वाला है। मोदी ने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है।

- Advertisement -

2047 तक विकसित देश बनेगा भारत

पीएम ने कहा कि इन्फ्रा विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है और इस रास्ते पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। पीएम ने कहा कि इस साल का बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।

‘गरीबी एक मनोभाव’, यही थी पुरानी सरकारों की सोच

पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया है।

नैशनल हाईवे बनाने की रफ्तार दोगुनी हुई

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग का औसत वार्षिक निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले हर साल 600 रूट किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण होता था और आज ये आंकड़ा 4000 रूट किमी पर आ गया है। एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में घुसे दो फैन:पुजारा के साथ सेल्फी ली: पुलिस ने बम निरोधक दस्ता बुलाया, एक गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरायपाली खदान में स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी की गुंडागर्दी उजागर,एसईसीएलकर्मी के साथ की गई अभद्रता,जान से मारने का प्रयास,श्रमिक संगठन एटक ने खोला मोर्चा।देखिए...

Acn18.com/कोरबा के पाली में संचालित एसईसीएल की सरायपाली कोल परियोजना में नियोजित स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी और...

More Articles Like This

- Advertisement -