acn18.com पॉचेफस्ट्रूम /महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। यहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।
भारत का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। श्वेता सेहरावत अर्धशतक लगाकर खेल रही हैं और त्रिशा हाल ही में बल्लेबाजी के लिए आई हैं। भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से चंद रन दूर है।
95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। ब्राउनिंग ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब श्वेता सेहरावत के साथ त्रिशा क्रीज पर हैं।
श्वेता सेहरावत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अब तक आठ चौके लगा चुकी हैं और भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 94 रन है।