spot_img

भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

Must Read

acn18.com  ढाका/भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन (रविवार) को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।

- Advertisement -

अय्यर-अश्विन ने दिलाई जीत

भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। उसने मैच के चौथे दिन (रविवार) को 145 रन के लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 100 रन और बनाने थे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर तीन विकेट और लिए तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया हार जाएगी, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

 अय्यर-अश्विन ने की अर्धशतकीय साझेदारी

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। टीम इंडिया ने सात विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 10 रन और बनाने हैं।

अय्यर-अश्विन टिके

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। दोनों ने टीम के स्कोर सात विकेट पर 106 रन तक पहुंचा दिया। अय्यर 22 और अश्विन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए 39 रनों की आवश्यकता है।

 

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, टीवी सीरियल के सेट पर ही लगा ली फांसी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -