भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का आखिरी सेशन जारी है।
भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी नाबाद है।
गिल टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर चुके हैं, उन्होंने तीन महीने के अंदर 5वां शतक जमा दिया है।
चेतेश्वर पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने LBW किया। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। पुजारा से पहले कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय बल्लेबाजों ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई।