Acn18.com/रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर हाईवा चालक संघ बना लिया है और इसके नाम पर मनमानी की जा रही है। आए दिन गाड़ियों कुचलने से रोकने के साथ उनके चालकों से बदतमीजी की जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं के बाद हाईवा मालिक संघ ने मोर्चा संभाला है और पुलिस से शिकायत करते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
खबर के अनुसार कई मांगों को लेकर अभनपुर क्षेत्र में कुछ दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। हाईवा चलाने वाले कुछ लोगों ने मिलकर कथित रूप से एक संगठन बना लिया है और वे दूसरे वाहनों में चलने वाले चालकों को डरा धमका कर काम नहीं करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस तरह की गतिविधियों के कारण हाईवा चलाने वाला वर्ग बेहद परेशान है। हाईवा मालिक संगठन को इस बारे में जानकारी होने पर उन्होंने अभनपुर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
स्थानीय पुलिस को इस बारे में शिकायत करने के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रकरण में थाना प्रभारी का कहना है कि हाईवा मालिकों और चालकों के बीच का मामला है । फिर भी इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कहां जा रहा है कि इस तरह के मामलों को लेकर यहां का वातावरण खराब हो रहा है अगर जल्द ही उचित हस्तक्षेप करने के साथ समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकते हैं।