Acn18.com/उज्जैन, विश्व कप (Cricket World Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान के मैच (India VS Pakistan Match) को लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में विशेष पूजन अभिषेक किया गया। पंडे पुजारियों ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ भारत की जीत की कामना की है।
क्रिकेट विश्व कप के तहत आज शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है। ऐसे में भारत की जीत को लेकर देशभर में पूजन पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। ऐसा ही नजारा उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में देखने को मिला। जहां गर्भगृह में मंदिर के पंडित पुजारियों ने विशेष पूजन अभिषेक किया और मंत्र उच्चारण के साथ बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि भारत की विजय हो इसके साथ ही भारत विश्व कप विजेता भी बने।
आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान मैच की शुरुआत हो चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ