Acn18.com/चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। यहां दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में टीम इंडिया को 44 रन से जीत मिली।
भारत यहां अब तक एक भी वनडे नहीं हारा है। टीम 10 मुकाबले खेली और 9 में जीत मिली। वहीं एक मैच टाई रहा। यहां स्लो पिच पर स्पिनर्स गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
मैच डिटेल्स, फाइनल मैच IND vs NZ तारीख: 9 मार्च स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM
ओवरऑल वनडे में भारत आगे
दोनों टीमों के बीच अब तक 119 वनडे खेले गए है। इसमें भारत ने 61 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा, 7 मैचों में परिणाम नहीं निकला है। जबकि एक मैच टाई रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी 6 वनडे लगातार जीता है। दोनों टीमें आखिरी बार इसी चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी, जब भारत को 44 रन से जीत मिली थी।
हेनरी टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर
इस टूर्नामेंट में रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और छठे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। बॉलिंग में मैट हेनरी टीम और टूर्नामेंट दोनों के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
पिच और टॉस रिपोर्ट
दुबई की पिच बैटर्स के लिए चैलेंजिंग साबित हो रही है। यहां अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच हुए। धीमी पिच होने की वजह से 4 में से 1 में मैच में ही 250 प्लस स्कोर बना है। पिच स्लो होने की वजह से ही भारतीय स्पिनर को फाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।
यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले 4 मैचों में से 3 चेज करते हुए जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।
यहां अब तक 62 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 23 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते। वहीं, एक-एक मैच बेनतीजा और टाई रहा। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/5 है, जो इंग्लैंड ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
दुबई का वेदर रिपोर्ट
रविवार को फाइनल मुकाबले वाले दिन दुबई में अधिकतर धूप खिली रहेगी और थोड़े बादल भी रहेंगे। मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।