Acn18.com/कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कन्नौजिया राठौर समाज के नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। दादार के पास 17 लाख 60 हजार रुपयों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। समाज का भवन बन जाने से अब राठौर समाज को अपना सामाजिक कामकाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल को मंत्री का पद मिलने के बाद कोरबा शहर का लगातार विकास हो रहा है। बिजली,पानी सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। वहीं विभिन्न समाजों के भवनों के निर्माण में भी गति आई है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 31 ग्राम दादर के पास कन्नौजिया राठौर समाज का समुदायिक भवन भी बनकर तैयार हो गया है जिसका लोकार्पण कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों हुआ। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा,कि कोरबा शहर लगातार विकास के नए सोपान तय कर रहा है। दर्री डेम तक की सड़क बनकर तैयार हो जबकि उसके आगे का काम जारी है। इसी तरह जल्द ही कुसमुंडा की फोरलेन सड़क भी अस्तीत्व में आ जाएगी जिसके बाद लोगों को आने जाने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कन्नौजिया राठौर समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण के दौरान समाज की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुती दी जिसमें कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने भी जमकर ठुकले लगाए।
कन्नौजिया राठौर समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधी,निगम के अधिकारी कर्मचारी व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।