acn18.com बांकीमोंगरा:- कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में लगातार आम जनता को जागरूक करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं साथ क्षेत्र में लगातार अवैध कार्यों पर कार्यवाही किया जा रहा है । वहीं बांकीमोंगरा पुलिस का अनोखा पहल नजर आया । नगर पुलिस अधीक्षक दर्री ( प्रशिक्षु आईपीएस ) रविन्द्र मीणा ने थाना बांकीमोंगरा प्रभारी ( निरीक्षक ) धर्मनारायण तिवारी के साथ बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत ग्राम जवाली पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जमीन में चटाई बिछाकर जनचौपाल कर बैठक किया गया ।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री ( प्रशिक्षु आईपीएस ) रविन्द्र मीणा ने जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणों का समस्या सुना जो कुछ समस्या का समाधान तत्काल हल किया गया एवं कुछ समस्या का हल जल्द पुरा करने का आश्वासन दिया गया । जनचौपाल के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र मीणा एवं थाना बांकीमोंगरा प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के द्वारा ग्रामीणों को उठाईगिरी , नशा , सायबर अपराध , महिला/बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों को सजग कोरबा अभियान के तहत पांम्पलेट वितरण किया । इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत के संरपच , धान खरीदी समिति , पंच , मितानिन एवं आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे ।