an18.com कोरबा/ कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में संचालित सरकारी प्राथामिक स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है। तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा रहा है,कि बच्चे मिड्डे मील खाने के लिए अपने बर्तनों को धो रहे है। इस संबंध में जब हमने स्कूल की प्रधान पाठिका से बात की तब उन्होंने कहा,कि बच्चों को धुला हुआ ही बर्तन मिलता है,लेकिन बच्चे खाने से पहले उसे अपने से धोते है।
