Acn18.com/राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में प्रमोशन और पदस्थापना में गड़बड़ियों के बीच अफसरों व कर्मचारियों को काम बांट दिया गया है। शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे की सहमति के बाद सस्पेंड अफसरों की जगह तीन सहायक संचालकों की नियुक्ति की गई है।
अजीत सिंह जाट को राजिम, अमरदास कुर्रे महासमुंद व बीईओ आलोक चांडक को रायपुर लाकर जेडी कार्यालय में सहायक संचालक बनाया है। शिक्षा सचिव डॉ. भारतीदासन ने मंत्रालय में भी नए सिरे कामकाज बांटा है। सेक्शन अफसर अजय टिर्की व अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य को शाखा एक की कमान सौंपी है।
शिक्षा विभाग में करीब दो लाख शिक्षक, 60 लाख विद्यार्थी व 55-56 हजार स्कूल हैं। इस विभाग में शिक्षा के अलावा कई ऐसे काम भी होते हैं जो आपने नहीं सुने होंगे। दायित्वों में बदलाव के बाद आपको किस कार्य के लिए कौन से अधिकारी से संपर्क करना होगा। शाखा दो अनुभाग अधिकारी शांति प्रभा मिंज व अवर सचिव आरपी वर्मा, शाखा तीन अनुभाग अधिकारी केनस नायक व अवर सचिव विजय कुमार चौधरी तथा शाखा चार अनुभाग अधिकारी मेरी रोज कुजूर व अवर सचिव कुसुम कुजूर संभालेंगे। उनके साथ दो दर्जन अफसरों की टीम पर मोर्चे पर लगाया है।
सेक्शन और उसमें होने वाले काम और अधिकारी की लिस्ट-
शाखा एक –
बचन सिंह वरकड़े – शिक्षा मंडल, ओपन स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई, अन्य बोर्डडीएड, बीएड, सैनिक स्कूल व स्कूलों में वृक्षारोपण।
राजकुमार सूर्यवंशी – शालाओं का उन्नयन, एससीईआरटी, एनसीसी, एसएसए, आरएमएसए, बालवाड़ी, पीएमश्री योजना, समग्र शिक्षा, शिक्षा आयोग, साक्षरता मिशन, संस्कृत विद्या मंडलम, मदरसा बोर्ड, स्काउट-गाइड, पापुनि, यूरोपियन कमीशन संबंधी कार्य।
तुसली बंजारे – नए स्कूल खोलना- बंद करना, शालाओं का युक्तियुक्तकरण, मान्यता, पुरस्कार, कोर्स, फीस, शाला निरीक्षण, स्कूल शिक्षा -ट्राइबल – नगरीय प्रशासन के स्कूलों का संविलियन।
जया ठाकुर कुंजाम – डीपीआई के नियमित बजट, जीपीएफ की वसूलियां, विभागीय सेटअप ।
सुमित सिंह राजपूत – न्यायालयीन प्रकरण में ओआईसी नियुक्त करना, कोर्ट संबंधी सभी कार्य ।
निधि राजपूत – विभाग के निर्माण कार्य, छात्रवृत्तियां, शालाओं को अनुदान, चाक परियोजना ।
नागेश्वर भगत – विधानसभा संबंधी कार्य व समन्वय ।
टुमन लाल मधुकर – जावक, रिकार्डिंग संबंधी कार्य ।
छाया देवांगन – आवक व मूवमेंट संबंधी कार्य ।
टिव शंकर नेताम – कुंजाम व निधि को सहयोग करना ।
शाखा दो –
मनीराम रात्रे -लोक आयोग, एसीबी, ईओडब्लू, डीपीआई, विभागीय जांच, अफसरों की शिकायत ।
अनिल हरदेल – राज्य शिक्षा आयोग, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आरटीई, नई शिक्षा नीति, पीपीपी मॉडल स्कूल, टीईटी, 15 अगस्त व 26 जनवरी पर्व ।
संजय तिवारी – शाला नामकरण, प्रवेशोत्सव, कृषि संकाय, प्रशासनिक सुधार, वीसी, महिला सामाख्या, संयुक्त परामर्शदात्री, एनसीसी-स्काउट गाइड आदि।
आकाश खोब्रागढ़े – आत्मानंद स्कूल, नियुक्ति, स्थानांतरण, पदस्थापना, वित्तीय स्वीकृति ।
सुनीता भगत – आवक जावक, मूवमेंट व रिकार्डिंग संबंधी कार्य ।
शाखा तीन –
सुनीता मरस्कोले – एबीईओ, व्याख्याता, व अन्य अधिकारियों की स्थापना, पदोन्नति व स्थानांतरण, शिक्षकीय व गैरशिक्षकीय कार्य, प्लेसमेंट।
ज्योतिबाला दुबे – डीपीआई के ई-संवर्ग संबंधित कार्य, प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारियों के स्थापना कार्य
नंद किशोर ध्रुवे – शिक्षकों व कर्मचारियों, एचएम की स्थापना, अनुकंपा नियुक्त, ग्रंथपाल – लिपिक स्थापना।
श्री किशोरी – पीजीएन, जन शिकायत निवारण, जनदर्शन, लोकवाणी, जन-चौपाल, सीएम की घोषणाएं, मंत्रालय प्रवेश पास।
गीतिका साहू भावे – मध्यान्ह भोजन, यूनिफार्म, टाटपट्टी, साइकिल, कंप्यूटर शिक्षा, पुस्तकालय, महतारी दुलार योजना, आयोगों के प्रकरण।
प्रकाश बोरकर – जावक संबंधी कार्य
शाखा चार -शबीहा परवीन खान – शिक्षकों का गैर शिक्षकीय कार्य व संलग्नीकरण। शिक्षाकर्मी के कार्य, खेलकूद, स्वास्थ्य, मंत्रालय व सलंग्न अधिकारियों – कर्मचारियों की स्थापना।
लता गहिलवारे – टी-संवर्ग राजपत्रित-अराजपत्रित, तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों की पदोन्नति व स्थानांतरण, कन्या साक्षरता, आदिवासियों की बोलियों की शिक्षा।
उगेश कुमार – खान व गहिलवारे को सहयोग करना।
यशवंत राजपूत – आवक -जावक, मूवमेंट व रिकार्डिंग संबंधी कार्य।