ग्रामीणों का आरोप कि उनकी जमीन के बदले नहीं मिला मुआवजा और रोजगार
acn18.com कोरबा / कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कुसमुंडा कोयला खदान से प्रभावित 10 गांव के किसानों की बैठक आयोजित की गई. पाली पड़नियामें मैं आयोजित इस बैठक में खदान के कारण प्रभावित हुए जटराज सोनपुरी खोडरी आमगांव खैरभवना कनवेरी रिजदी समेत10 गांव के लोगों ने भाग लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीन नाम मात्र पैसे में ले ली गई। उन्हें नौकरी और भूमि विस्थापन का अन्य लाभ नहीं दिया गया। यहां तक की अभी भी कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें मुआवजा तक नहीं दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार वे लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी और ना तो एसईसीएल प्रबंधन का ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन का. ग्रामीणों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी नाराजगी है। इनका मानना है की चुनाव के समय प्रत्याशी तमाम वादे और दावे करके जाते हैं लेकिन जीतने के बाद वे गांव में आना भी मुनासिब नहीं समझते। इसीलिए सब ने निर्णय लिया है कि वह मतदान में हिस्सा न लेकर अपना विरोध प्रकट करेंगे
देखिए वीडियो………….