acn18.com कोरबा/ भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्यों के माध्यम से ऐसे काम हो रहे हैं। पंचायत इन कार्यों के लिए एजेंसी का रोल अदा कर रही है। कोरबा जिले के करतला विकासखंड के घाटाद्वारी पंचायत में तालाब निर्माण से जुड़े कार्य में फर्जी मजदूरों के नाम मास्टररोल में दर्ज कर दिए गए। संबंधित लोगों को इस बारे में जानकारी है ही नहीं।
जानकारी मिली है कि 7 लाख 38 हजार रुपया खर्च करने के साथ घाटाद्वारी पंचायत में पुनारु तालाब का गहरीकरण कराया जा रहा है । पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए स्वीकृति दी है और काम को कराने का जिम्मा सरपंच को दिया है। रोजगार सहायक से इसमें सहयोग लिया जाना है । कहां जा रहा है कि इस काम के बहाने कई फर्जी मजदूरों के नाम मास्टर रोल में डाल दिए गए हैं और उनके नाम से पारिश्रमिक निकाला जा रहा है। लोगों को ऑनलाइन सर्च करने पर इस घपले की जानकारी हुई।
खास बात यह है कि इस खेल में एक महिला का नाम भी जोड़ दिया गया है जो पिछले कुछ दिनों से बाहर गई हुई है। उसके पति को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लोगों ने इस बारे में प्रमाण भी जुटा लिए हैं और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। इससे पहले कई पंचायतों में इस प्रकार के कारनामे सामने आ चुके हैं। देखना होगा कि करतला ब्लॉक से जुड़े इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।