acn18.com कोरबा/ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादरखुर्द इलाके में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछली रात यहां बेलिया करत प्रजाति के आपने एक दंपत्ति को काट दिया। पत्नी पर जहर उतारने की जानकारी होने पर नाराज पति ने सर्प को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि सर्पदंश के शिकार पति-पत्नी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोरबा जिले के शहरी हो या गांव में हर तरफ विश्घरों की सक्रियता ना केवल बरकरार है बल्कि इसमें लगातार तेजी आ रही है। बारिश का सीजन शुरू होने के साथ इस प्रकार की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है और इस वजह से नागरिकों की परेशानियां बढ़ी हैं। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादर खुर्द में निवासरत राजकुमारी उरांव और उसके पति राजकुमार को रात्रि 2:00 बजे के आसपास बेलिया कारेट प्रजाति के सरप ने काट लिया। पत्नी की चीख सुनने के साथ पति सहित घर के सदस्यों की नींद टूट गई लेकिन उस समय तक वह भी सर्पदंश की चपेट में आ चुका था।
गृह स्वामिनी बीज मति उरांव ने बताया कि पत्नी को सर्प के द्वारा काटे जाने की सूचना मिलने पर कुछ देर के बाद उसका खेल खत्म कर दिया । रात्रि में ही बहू और बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि कोरबा जिले में 150 से भी अधिक प्रजातियों के सर्प मौजूद हैं और इनमें से कुछ दुर्लभ है। वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून में भी इस बारे में खबर ली है । हो सकता है कि आने वाले दिनों में ई दिशा में कुछ बेहतर काम हो