spot_img

छत्तीसगढ़ में अब तक 75.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Must Read

ACN18.COM रायपुर, 22 जून 2022 / राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 75.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 159.3 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 30.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 32.8 मिमी, सूरजपुर में 47.0 मिमी, जशपुर में 40.1 मिमी, कोरिया में 57.3 मिमी, रायपुर में 50.3 मिमी, बलौदाबाजार में 93.2 मिमी, गरियाबंद में 79.7 मिमी, महासमुंद में 63.0 मिमी, धमतरी में 61.0 मिमी, बिलासपुर में 92.3 मिमी, मुंगेली में 129.8 मिमी, रायगढ़ में 71.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 140.2 मिमी, कोरबा में 86.3 मिमी, दुर्ग में 67.6 मिमी, कबीरधाम में 85.7 मिमी, राजनांदगांव में 81.4 मिमी, बालोद में 133.1 मिमी, बेमेतरा में 81.7 मिमी, बस्तर में 48.2 मिमी, कोण्डागांव में 42.8 मिमी, कांकेर में 54.7 मिमी, नारायणपुर में 41.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 77.1 मिमी, सुकमा में 74.3 मिमी और बीजापुर में 75.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

- Advertisement -

शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे प्रवास पर कोरबा , सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा सभी किसानों को

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -