Acn18.com/कोरबा जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 90 के आसपास पहुंच गई है जबकि धनात्मक मामले पहले ही 113 को पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन कारणों से हर किसी को सतर्क और सावधान किया है। महाविद्यालयों की परीक्षा को लेकर भी प्रबंधन गंभीर बने हुए हैं। इस कड़ी में केएन कॉलेज में कोविड- प्रोटोकॉल पर अमल किया जा रहा है।
खतरे को बढ़ने से बचाने के लिए जरूरी शर्त यही है कि आप पहले ही सतर्क हो जाएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए तैयार करें। मामला जब कोरोना का हो तो सावधानी बेहद जरूरी है। कोरबा के केएन कॉलेज में वार्षिक परीक्षा जारी है। बड़ी संख्या में छात्र इसमे शामिल हो रहे है। प्राचार्य डॉ प्रशांत भोपापुरकर ने बताया कि सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस और मास्क को हमने अनिवार्य किया है ताकि खतरे की आहट को चौखट से दूर किया जा सके।
सभी को पता है कि बीते वर्षों में कोरोना महामारी के प्रसार के कारण कई प्रकार की समस्याएं सामने आई। इसके चलते लंबे समय तक स्कूल और कॉलेज बंद रहे। विद्यार्थियों की परीक्षाएं बिल्कुल ओपन स्कूल के पैटर्न में ली गई। नतीजे भले ही अच्छे आए लेकिन छात्रों को बाद की स्थितियों को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। जबकि हालात सामान्य होने पर अब पहले की तरह छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।