spot_img

VIDEO: LLB की परीक्षा में नकल का खेलः भिंड के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज की छात्र-छात्राएं गाइड और चिट से देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे

Must Read

ग्वालियर। LLB की परीक्षा में नकल (cheating in LLB exam) को लेकर मध्यप्रदेश एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला भिंड जिले का है। जिले के चौधरी रुस्तम सिंह कॉलेज (Chaudhary Rustam Singh College) में LLB की परीक्षा चल रही है। भिंड ग्वालियर रोड स्थित विवेकानंद कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक वीडियो 16 सेकंड और दूसरा वीडियो 08 सेकंड है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। छात्र-छात्राएं गाइड और चिट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिया है।

- Advertisement -

वायरल हुए वीडियो में साफ दिख राह है कि छात्र-छात्राएं ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की उपस्थिति में गाइड और चिट के सहारे सरेआम नकल कर रहे हैं। छात्रा-छात्राओं को साफ पता चल रहा है कि उनका वीडियो भी बन रहा है लेकिन वो फिर भी खुलेआम बिंदास अंदाज में चिटिंग कर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।

वहीं LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल का वीडियो वायरल होने के बाद जीवाजी विश्विद्यालय (Jiwaji University) प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रभारी रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के आदेश जारी किया है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रभारी रजिस्ट्रार अरुण चौहान ने मामले में कहा कि आपके जरिए मामला संज्ञान में आया है। इसकी जानकारी लेकर सख़्त कार्रवाई करेंगे। एक ही जगह से नकल की शिकायतें मिलने पर स्थाई ऑब्ज़र्वर तैनात करेंगे

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

यादव समाज की जनजागरण यात्रा पहुंची कोरबा,चार सुत्रीय मांगो को लेकर निकाली गई है यात्रा

Acn18.com/चार सुत्रीय मांगो को लेकर दिनों यादव समाज जन जागरण यात्रा पर है। बस्तर के दंतेश्वारी मंदिर से सात...

More Articles Like This

- Advertisement -