spot_img

सीतामणी रेतघाट से जारी है रेत का अवैध उत्खनन ,गायब होने लगी लोगों की कब्रें ,लोगों का आक्रोश पहुंचा चरम पर

Must Read

acn18.com कोरबा/कोरबा में रेत तस्करों की सक्रियता किस हद तक बढ़ गई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी है। घाट के बंद होने के बावजूद दिन रात रेत निकला जा रहा है,कि जिसके कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी है। सब जानने के बाद भी पुलिस और खनिज विभाग आंख मूंद बैठा है जिससे लोगों का आक्रोश अब बढ़ने लगा है।

- Advertisement -

कोरबा में रेत तस्करों के कारण घाट पर मौजूद लोगों की कब्रें गायब होने लगी है जिससे उनके परिजन दिन ब दिन आक्रोशित होते जा रही है। बंद रेतघाट से रोज दिन रात रेत की चोरी की जा रही है लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होने होनें से उनके हौंसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रही है। तह तस्वीर सीतामणी रेतघाट की है जहां रेत तस्करों के चलते मौत के बाद कब्र में मौजूद लोगों की लाशें गायब होने लगी है। लोगों का कहना है,कि 30 से 40 की संख्या में कब्र गायब हो चुकी है वहीं लगातार रेत की निकासी के कारण कई कब्रें जर्जर होकर लटकने लगी है। वार्ड पार्षद का कहना है,कि रेत तस्करों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने का घेराव किया जाएगा।

रेत तस्करों ने जिस तरह से लोगों की भावनाओं के ठेंस पहुंचाते हुए उनके परिजनों की कब्रों को खोद दिया है उससे वे काफी दुःखी है। उनका कहना है,कि हर साल उनके द्वारा परिजनों की समाधी पर पूजा पाठ की जाती है मगर जिस तरह से कब्र ही गायब हो गई है,तो पूजा पाठ कैसे करें। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

रेत तस्करों के कारण ही आज मौत के आगोश में समाने वाले लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है। खनिज विभाग और पुलिस की मनमानी के कारण आज यह स्थिती निर्मित हुई है। रेत तस्करों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतरने में देरी नहीं लगेगी।

शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि पर म्यूजियम तैयार:​​​​​​​कॉर्टेन स्टील के पैनल पर उकेरी गई है पहले छत्तीसगढ़िया बलिदानी की गाथा,आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -