acn18.com कोरबा/आम नागरिकों के चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर हुए अवैध कब्जा पर आखिरकार नगर निगम की नजर पड़ ही गई। इस मामले में कार्रवाई करने के साथ फुटपाथ और आसपास के इलाके को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। कहा गया है कि दूसरे क्षेत्रों में भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
बीते वर्षों में नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा स्मृति उद्यान से लेकर घंटाघर चौराहा और जैन मंदिर से बुधवारी बाजार तक फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। इस काम पर भारी-भरकम राशि खर्च की गई। उद्देश्य था कि फुटपाथ का उपयोग लोगों के पैदल चलने के लिए किया जाए। समय के साथ साथ इन सभी फुटपाथ के अलावा महाराणा प्रताप चौराहे से लेकर शासकीय गर्ल्स कॉलेज तक लोगों ने बेजा कब्जा कर लिया था । इन कारणों से आवाजाही पर बुरा असर पड़ रहा था। कुछ अवसरों पर इक्का-दुक्का कार्रवाई की गई और मामले को यूंही छोड़ दिया गया। हाल में ही अवैध कब्जों पर प्रशासन और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान दिलाया गया जिसके बाद फौरी तौर पर निगम की टीम ने अभियान चलाया और इन स्थानों से सभी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इससे वे लोग काफी परेशान दिखे जो काफी समय से यहां पर जमे हुए थे। नगर निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि कई तरह की परेशानियों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। जहां कहीं भी ऐसी तस्वीर दिखाई देगी निश्चित रूप से वहां भी हम कार्रवाई करेंगे।
इससे पहले नगर निगम की टीम ने एमपी नगर क्षेत्र में एक चबूतरा को हटाने के अलावा कुछ और जगह इसी अंदाज में कार्रवाई की है। लोगों को इंतजार है कि दूसरे क्षेत्रों के अवैध कब्जों पर निगम की कार्रवाई कब होगी