acn18.com पसान /पेड़ों की अवैध कटाई को लेकर कटघोरा वन मंडल का पसान रेंज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जलके सर्किल में तस्कर वन अमले के नाम के नीचे साल के हरे-भरे पड़ों की कटाई कर रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी कार्रवाई के प्रति जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे है। रानी अटारी से तनेरा घाट तक अवैध कार्य जोर शोर से चल रहा है लेकिन वन अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।
कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में लकडी तस्करों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। वन अमले के नाक के नीचे से तस्कर हरे भरे वृक्षों की कटाई कर रहे हैं जिसका बुरा प्रभाव पर्यावरण के संतुलन पर पड़ रहा है। जलके सर्किल में रानी अटारी से तनेरा घाट तक साल के हरे भरे जंगल है जहां तेजी से लकड़ियों को काटा जा रहा है,जहां जंगल के बीच पेड़ों के ठूंठ दिखाई पड़ रहे है। स्थानीय वन अमले को इस बात की पूरी जानकारी है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्रवाई को लेकर अगर जल्द गंभीरता नहीं दिखाई गई तो पूरा का पूरा जंगल तस्करों के भेंट चढ़ जाएगा।