acn18.com कटघोरा /कटघोरा वन मंडल के पशान परिक्षेत्र मैं सागवान प्रजाति के वृक्षों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। कई स्थानों पर इसके ठूंठ नजर आ रहे हैं, जो यह बताने के लिए काफी है की वन संपदा को किस तरीके से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिस ढंग से यहां पर काम चल रहा है उससे कहा जा सकता है कि कीमती संपदा का दोहन करने वाले तत्व काफी सक्रिय हैं। इसके बावजूद पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
More Articles Like This
- Advertisement -