
acn18.com कोरबा / कोरबा जिले में कोयला,डीजल,कबाड़ व शराब के अवैध करोबार पर लगाम लगाने के बाद अब प्रशासन की टीम अवैध रुप से संचालित हो रहे,ईंटभट्टों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम नरईबोध और रलिया में बड़ी संख्या में ईंटभट्टों का संचालन किया जा रहा है,और वो भी अवैध। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम ने सभी ईंटभट्टों को बंद कराते हुए मौके पर मौजूद सामानों को जप्त कर लिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध ईंटभट्टा संचालकों में हड़कंप मच गया है।

