acn18.com कोरबा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को कोरबा में अपने प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत की और कहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। 102 और 108 एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की जा रही है। आवश्यकता के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों में इनको बढ़ाने के लिए जरूर कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड कालखंड के दौरान आर्थिक अनियमितता को लेकर फिलहाल कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो निश्चित रूप से इस पर गंभीरता दिखाई जाएगी और इसे जांच की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि पिछली सरकार ने क्या घोषणा की थी और क्यों की थी, इस बारे में उसकी क्या नीति थी, यह हमारा विषय नहीं है। कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो ….