spot_img

I love you माँ पापा मेरी प्यारी पत्नी बबली मैं बहुत प्यार करता हूं – कर्ज से परेशान दवा कारोबारी ने यह लिख कर फांसी लगा ली

Must Read

acn18.com कोरबा।दर्री थाना अंतर्गत जमनीपाली के sada कॉलोनी स्थित एक आवास में दवा व्यवसाई हितेश पांडेय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कर्ज के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी गई है।

- Advertisement -

कोरबा के जमनीपाली सरदार बल्लभ भाई पटेल साडा कॉलोनी एमआईजी 136 में आर बी पांडे का परिवार निवास करता है उसके एक पुत्र और दो पुत्री है दोनों बेटी की शादी हो गई है इकलौते बेटेहितेश पांडे की भी शादी हो गई है . एक ढाई साल का उसका बेटा है।हितेश पांडे दवा का थोक कारोबार करता है।कोरबा के घंटा घर क्षेत्र में उनकी दुकान है।

मंगलवार को अवकाश रहता है. हितेश पांडे मंगलवार अपने घर था।शाम के वक्त घर पर सूनेपन का फायदा उठा कर उसने फांसी लगा कर जान दे दी।जब उस पर परिजनों की नजर पडी तब कोहराम मच गया ।कॉलोनीवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई।घटना की सूचना दर्री पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुच जांच कार्यवाही प्रारंभ की तब घटना स्थल पर एक सुसाइट नोट मिला जिसमे लिखा है मैं हितेश पांडे कर्ज से परेशान हु दिवालिया हो चुका हूं अब मरने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नही है मौत का जिम्मेदार मैं खुद हु।सॉरी माँ पापा i love you मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हु माफ करना।सुसाइड नोट मे कर्ज ज्यादा होने सहित कई बातें लिखी गई है। सुसाइड नोट के नीचे के हिस्से में समय का भी उल्लेख किया गया है।हितेश के पिता की मौत हो चुकी है. वह मां पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।

दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुची है और जांच कार्यवाही करते हुए सुसाइट नोट बरामद किया गया है।जांच कार्यवाही कि जा रही है।मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।

इस घटनाक्रम को लेकर इलाके में हड़कंप है. परिजन शोक में डूबे हैं। जांच में पता चल सकेगा की ऐसे कौन से कारण थे जिनके चलते दवा कारोबारी ने जीवन समाप्त कर लिया

रायपुर: भेंट-मुलाकात : बेमेतरा विधानसभा, ग्राम-कठिया (रांका)

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बंगाल में तेज आंधी और बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, CM ममता ने जानकारी दी

पश्चिम बंगाल में सोमवार (6 मई) की रात तेज आंधी और बिजली गिरने के कारण 12 लोगों की मौत...

More Articles Like This

- Advertisement -