spot_img

टवेरा चालक से हुज्जत, लूटा मोबाइल और रुपये,सीतामणी क्षेत्र में 3 युवकों ने की घटना

Must Read

Acn18.com/कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र में हुई एक घटना में टवेरा चालक से तीन युवकों ने मारपीट करने के साथ लूटपाट की और भाग गए। चालक ने किसी तरह खुद की जान बचाई । कोतवाली पुलिस को उसने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। हुलिया के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ पुलिस कर रही है।

- Advertisement -

रेलवे स्टेशन चांपा के नजदीक रहने वाला राजकुमार पेशे से ड्राइवर है। वह अपनी भाभी को जमनी पाली मैं छोड़ने के बाद चांपा जाने के लिए निकला था। उसके बताएं अनुसार सीतामढ़ी क्षेत्र में एक वाहन से बचने के लिए टवेरा को हेल्पर साइड में दबाया गया। इसके तुरंत बाद मौके पर खड़े तीन युवकों ने उसके साथ हुज्जतबाजी शुरू कर दी। शनि मंदिर मार्ग पर बदमाशों ने उससे मारपीट की और मोबाइल के अलावा नगदी रुपए लूट लिए।

लूटपाट करने वालों ने इसके बाद गौ माता चौराहा तक राजकुमार का पीछा किया। घटना को अंजाम देने वाले शक्ल से ही बदमाश नजर आ रहे थे।

पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की है देखना होगा कि घटना को अंजाम देने वाले तत्व कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती स्नेह सम्मेलन: गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान और विकास का संकल्प

Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी...

More Articles Like This

- Advertisement -