spot_img

उधारी पर काम कर रहे हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी, 3 महीने से नहीं मिला है वेतन

Must Read

acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के लिए कोरबा जिले में सेवाएं दे रहे प्लेसमेंट कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने के बाद भी इस दिशा में कोई नतीजे नहीं आ सके हैं। कर्मचारियों ने इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

- Advertisement -

सस्ती कीमत पर अच्छे मकान देने को लेकर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड लंबे समय से काम कर रहा है। उसकी कोशिश से अब तक बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं और उन्हें अपने सपनों का घर मिला है। हाउसिंग बोर्ड ने अपनी योजनाओं को गति देने से लेकर हितग्राहियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कोरबा में संभागीय कार्यालय बना रखा है, जहां पर आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को रखा गया है। इनकी संख्या 17 के आसपास बताई जा रही है। हाउसिंग बोर्ड की एजेंसी कर्मचारियों से काम तो जरूर दे रही है लेकिन उन्हें समय पर वेतन देने के मामले में उदासीन बनी हुई है। कर्मचारी रौशन सिंह बताते हैं कि पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। इसके कारण उनके सामने कई प्रकार से परेशानी बनी हुई है अधिकारियों की जानकारी में यह विषय कई बार लाया गया है लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई।

अपनी और परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए कर्मचारी कई प्रकार की शर्तों के साथ काम करने के लिए मजबूर हैं। उनके सामने मुश्किल यह है कि वह तमाम तरह के काम कर जरूर रहे हैं लेकिन उन्हें समय पर तो क्या बल्कि लंबी अवधि बीतने पर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारी कई प्रकार की चुनौतियां का सामना करने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि प्लेसमेंट एजेंसी पर सीधा नियंत्रण हाउसिंग बोर्ड का है इसलिए उसे इस मामले में उचित कदम उठाने चाहिए

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि किस लोकसभा में कितने मतदाता  . देखिए सूची

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएससी घोटाला : सोनवानी और गोयल को कोर्ट में किया गया पेश, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

acn18.com/  रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष...

More Articles Like This

- Advertisement -