acn18.com बिलासपुर /छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। वहीं, एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार परिवार के सदस्य बेलपान मेला जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार मेटाडोर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मेटाडोर की चपेट में आ गए। हादसा सकरी थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मूलत: कोटा क्षेत्र के ग्राम लमकेना का रहने वाला मोहनलाल साहू (35) तिफरा के मन्नाडोल पत्नी ईश्वरी साहू (32) और दो बेटी तृप्ति साहू(13) और भगवती साहू(8) के साथ रहता था। वो घर का खर्चा चलाने के लिए ड्राइवरी करता था। शनिवार को मोहनलाल अपनी पत्नी व बच्चियों को लेकर तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला जाने के लिए निकला था।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। अभी बाइक सवार चारों सदस्य उसलापुर ओरवब्रिज से निकले थे। उसी समय पीछे से आ रही मेटाडोर ने बाइक को टक्कर मार दी, इसके बाद मेटाडोर बाइक को घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में मोहन, उसकी बड़ी बेटी तृप्ति बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, छोटी बेटी भगवती बाइक से उछल कर सड़क किनारे जा गिरी। इससे वह भी घायल हो गई। इस हादसे में महिला ईश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता और बेटी की अस्पताल में मौत
हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सिम्स पहुंचने के बाद मोहन और उसकी बेटी तृप्ति की भी मौत हो गई। जबकि छोटी बेटी भगवती को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
उसलापुर रोड में लगा जाम
हादसे के बाद उसलापुर रोड में जाम की स्थिति निर्मित हो गई और वाहनों की कतार लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारकर घसीटते ले गया। इस घटना के बाद भीड़ जुट गई।
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए महाप्रभु श्री वल्लभाचार्य और चम्पेश्वर महादेव धाम के दर्शन