Acn18.comकोरबा/ कोरबा में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कोरबी मुख्य मार्ग पर उस समय हुई जब एक बाइक और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीनों युवक गिट्टी खदान में काम करते थे। मृतक और घायल तीनों युवक मूलतः अमरकंटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह घटना तब घटी जब वे कोरबी जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही कोरबी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।