7 मार्च, मंगलवार को वृष राशि के बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। कर्क राशि के लोग निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए दिन अच्छा है। बड़े लोगों की मदद से सिंह राशि वालों की तरक्की के योग बनेंगे। तुला राशि वालों को धन लाभ के योग हैं। जॉब और बिजनेस में किसी तरह का बदलाव करना फायदेमंद रहेगा। मकर राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा वृश्चिक राशि वाले लोग जोखिम भरा निवेश न करें। कुंभ राशि वालों के लिए दिन ठीक नहीं है। सावधान रहना होगा। बाकी लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- ग्रह स्थिति लाभदायक बनी हुई है। आज कार्य को लेकर की गई मेहनत भविष्य में बहुत ही लाभदायक साबित होने वाली है। इसलिए व्यर्थ की गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर ही समर्पित रहे। लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखें। इगो, जिद आदि जैसे नकारात्मक आदत पर काबू पाना जरूरी है। बच्चों को आपके सहयोग की भी जरूरत पड़ेगी, इसलिए कुछ समय उनके लिए भी निकालना आवश्यक है।
व्यवसाय- लाभदायक अनुबंध मिल सकते हैं, लेकिन किसी भी कागज पर बिना पढ़े साइन न करें। व्यवसायिक कार्यप्रणाली में बदलाव संबंधी जो योजनाएं हैं वह फायदेमंद साबित होंगे। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ मनमुटाव होने की आशंका है।
लव- घर का माहौल खुशनुमा और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेमी युगल एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं, लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव- किसी कार्य को लेकर की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सकारात्मक लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होंगे। बच्चे पढ़ाई पर फोकस रहेंगे।
नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपके पीठ पीछे आपकी आलोचना कर सकते हैं। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें, परंतु उनसे उलझे नहीं। घर के वरिष्ठ लोगों के स्वास्थ्य और मान-सम्मान का जरूर ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। इससे आपको फायदेमंद एग्रीमेंट मिलेंगे। नौकरी में अपने काम पर किसी का हस्तक्षेप ना होने दें, क्योंकि गलती होने पर उसका दुष्प्रभाव आपको ही भुगतना पड़ेगा।
लव- कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी दिक्कत दोबारा उठ सकती है। सावधान रहें। आयुर्वेदिक इलाज लेना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन – पॉजिटिव- परिवार में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। जिससे प्रसन्नता का माहौल रहेगा। आपका आत्मविश्वास आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रहा है। समय का उचित सदुपयोग करने से शुभ परिणाम भी मिलेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें की आय के साधन बढ़ने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति रहेगी। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं। अतः बजट बनाकर चलना जरूरी है, साथ ही क्रोध और इगो पर भी नियंत्रण रखें तो परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी।
व्यवसाय- इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी गतिविधियों में फायदेमंद स्थिति बनी हुई है तथा आप अपनी योग्यता और काबिलियत द्वारा व्यवसाय को गति देंगे। नौकरी में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। आप इसमें सफल भी रहेंगे।
लव- जीवन साथी व परिवार के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक सहमति मिलने से और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत बढ़ सकती है। अपना ध्यान रखें और समय-समय पर आराम भी लेते रहें।
भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क – पॉजिटिव- आज किसी खास प्रयोजन को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। किसी भी खास काम में रुकावट आ रही है तो अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करने में परहेज न करें। निवेश करने संबंधी योजना बना रहे हैं तो आज का दिन बहुत ही उत्तम है।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। उनकी संगत करने से आपकी भी मान-हानि हो सकती है। व्यर्थ के कार्यों में पैसा खर्च होगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय में काम की अधिकता रहेगी। मनोनुकूल परिणाम ना मिलने से मन कुछ परेशान भी रहेगा। अभी परिस्थितियां बेहतर नहीं है, इसलिए शांति और धैर्य बनाकर ही रखना उचित है। व्यवसायिक पार्टियों के साथ अपने संपर्कों को और मजबूत करें।
लव- पति-पत्नी के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से कुछ तनाव रह सकता है।
स्वास्थ्य- खांसी, जुखाम और बुखार जैसी समस्या रहेगी। लापरवाही ना करके उचित इलाज अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
सिंह – पॉजिटिव- सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधी किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। वरिष्ठ व्यक्तियों का साथ और सहयोग आपकी छवि को और अधिक निखारेगा। दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात खुशनुमा रहेगी।
नेगेटिव- बच्चों की भावनाओं को समझें और उनके साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखें। घर में चल रही किसी समस्या को सुलझाने में गुस्से की बजाए समझदारी से काम ले। ध्यान रहे कि घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बना रहें।
व्यवसाय- पार्टनरशिप के बिजनेस में पारदर्शिता रखना जरूरी है, वरना मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों का सहयोग भी आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति दायक रहेगा। कहीं भी सिग्नेचर करने से पहले पेपर्स की जांच-पड़ताल अवश्य कर लें।
लव- वैवाहिक संबंध मधुर बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य- थकान और नींद ना आने की वजह से कमजोरी महसूस करेंगे। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग– गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
कन्या – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने से आज सभी कार्य नियत समय पर पूरे कर पाएंगे। इससे आपका आत्मविश्वास भी पड़ेगा। आज कोई पारिवारिक मामला सुलझ सकता है। जिसमें आपका खास योगदान रहेगा। तथा आपकी योग्यता और काबिलियत भी उभर कर आएगी।
नेगेटिव- विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। व्यर्थ की मौज मस्ती में समय ना दें। किसी की नकारात्मक बात पर आवेश में आने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकाले।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखना जरूरी है। ऑफिशियल काम करते समय पेपर संबंधी गड़बड़ी होने की आशंका है। प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित व्यवसाय में कुछ लाभदायक स्थिति बन सकती है।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ शॉपिंग और मनोरंजन आदि में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। तथा प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खान-पान आप को पूर्णतः स्वस्थ रखेंगे। मानसिक रूप से भी आप प्रफुल्लित महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
तुला – पॉजिटिव- प्रॉपर्टी की खरीद-फिरोख्त संबंधी कोई प्लानिंग है, तो उससे संबंधित आज कुछ वार्तालाप हो सकता है। संतान की किसी समस्या को हल करने में आपका सहयोग सकारात्मक रहेगा। कॉलोनी अथवा सोसाइटी में उत्सव संबंधी प्रोग्राम बनेगा।
नेगेटिव- आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दे, क्योंकि इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं। व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चे की अधिकता रहेगी। किसी को पैसा उधार ना दें अन्यथा वापसी की उम्मीद नहीं है।
व्यवसाय- किसी व्यवसाय में साझेदारी की योजना बन रही है तो तुरंत उस पर अमल करें। इस समय परिस्थितियां लाभदायक है। साथ ही धन प्राप्ति के ग्रह योग बने हुए हैं। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का परिवर्तन करना भी लाभदायक रहेगा।
लव- अपने पारिवारिक मामलों में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप ना होने दें। प्रेम संबंधों के मामले में सावधान रहें।
स्वास्थ्य- इस समय चोट या एक्सीडेंट होने जैसी आशंका लग रही है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। और अपना ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
वृश्चिक – पॉजिटिव- अपना आत्मविश्वास और मनोबल बनाकर रखें, इससे सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। आपका सकारात्मक रवैया और संतुलित सोच किसी भी समस्या को सुलझाने में सहायक रहेगी।
नेगेटिव- योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें क्रियान्वित करना भी जरूरी है। ध्यान रखें के बहुत अधिक सोच-विचार करने से भी परिणाम हाथ से निकल सकते हैं। ज्यादा अभिमान अथवा खुद को सुपीरियर समझना भी ठीक नहीं है।
व्यवसाय- व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए उचित समय है। आपके सभी काम व्यवस्थित रुप से संपन्न होते जाएंगे। किसी छोटी सी बात पर विवाद होने की आशंका है। जोखिम भरे कामों में पैसा न लगाएं।
लव- परिवारजनों के साथ हास परिहास और मनोरंजन में सुखद समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका बन सकता है।
स्वास्थ्य- अपच और गैस की समस्या परेशान करेगी। सात्विक भोजन लें और आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
धनु – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही अपनी दिनचर्या की रूपरेखा बना ले। इससे आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से आपसी मेलजोल तथा विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में भी सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। नेगेटिव- अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों को सार्वजनिक ना करें, वरना कोई अन्य व्यक्ति गलत भावना से इसका फायदा उठा सकता है। बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके उन्हें अपनी इच्छा अनुसार स्वतंत्रता दे। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों को बेहतर बनाने में कुछ खास लोगों का सहयोग मिलेगा। साथ ही फोन कॉल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिलेगी। इस समय मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह आपके लिए नुकसानदायक रह सकती हैं। लव- जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। लापरवाही बिल्कुल ना करें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8
मकर – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल बनी हुई हैं। घर में किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी प्रस्ताव आने की संभावना है। प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानजनक रहेगी। संतान से संबंधित कोई समस्या का भी समाधान मिलेगा।
नेगेटिव- कुछ समय आप मनन और चिंतन करना भी जरूरी है। गुस्से और अहम से परिस्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं। अनावश्यक खर्चों पर काबू रखें।
व्यवसाय- आप अपनी काबिलियत द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। सफल भी होंगे। नए ऑर्डर और एग्रीमेंट मिल सकते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के पास काम ज्यादा रहेगा।
लव- परिवार में आपसी संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी। और खुशनुमा माहौल रहेगा। मित्रों के साथ कोई गेट-टुगेदर का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कभी-कभी चिड़चिड़ापन आ सकता है। अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ – पॉजिटिव- त्यौहार संबंधी तैयारियां जोर-शोर से रहेंगी। सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति रखने से संपर्क दायरा बढ़ेगा। घर की देखरेख और व्यवस्था बनाए रखने में दिन व्यतीत होगा। विद्यार्थी अपने लक्ष्य को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव- अधिक व्यस्तता की वजह से आपके खुद के कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं। इससे आपके आत्मबल व कार्य क्षमता में भी कमी आएगी। अगर कोई खास मीटिंग है तो आज आज स्थगित रखें या बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही करना नुकसानदायक हो सकता है। आज ग्रह स्थिति भी बहुत अधिक उत्तम नहीं है। इसलिए सावधानी बरतना अति आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे।
लव- बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें। वरना व्यवस्था खराब हो सकती हैं। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अधिक व्यस्तता की वजह से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। काम के साथ-साथ अपनी देखभाल भी करना भी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
मीन – पॉजिटिव- आज दिन का अधिकतम समय व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा। बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना तथा उनका मार्गदर्शन करना उनके आत्म विश्वास को बढ़ाएगा। विद्यार्थियों को किसी प्रतिस्प्रर्धा संबंधी कार्य में सफलता हासिल होगी।
नेगेटिव- किसी पड़ोसी अथवा मित्र के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। बेहतर होगा कि किसी के भी व्यक्तिगत मामले में हस्तक्षेप ना रखें और समय अनुसार अपने स्वभाव में लचीलापन लाए। इस समय खर्चों की अधिकता बनी हुई है। जबकि आय के स्त्रोत कम रहेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में नए काम की योजना पर गंभीरता से काम करें। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन और सलाह पर भी जरूर ध्यान दें, आपको अवश्य ही सफलता हासिल होगी। सरकारी नौकरीपेशा लोग कामकाज में लापरवाही न करें।
लव- दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा। परिवार के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे।
स्वास्थ्य- व्यवस्थित व अनुशासित रहने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ महसूस करेंगे। और ऊर्जावान रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5