13 मार्च, सोमवार को वृष राशि वालों के बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। मिथुन राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। तुला और वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।
मकर राशि वालों का रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। इनके अलावा धनु राशि के शेयर मार्केट से जुड़े लोग सावधान रहें। मीन राशि वालों के बिजनेस में दौड़भाग रहेगी। कागजी कामों में भी सावधान रहें। बाकी राशियों के लिए दिन सामान्य रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- सामाजिक दायरा बढ़ेगा कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। मानसिक सुकून बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत अथवा प्रकृति के सानिध्य में व्यतीत करें। फाइनेंस संबंधी कार्यों के निपटाने के लिए अनुकूल समय है।
नेगेटिव- सतर्क रहें और बिना कारण जाने किसी पर भी विश्वास ना करें। किसी भी प्रकार की अनिर्णय की स्थिति में परिवार के अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा। धैर्य और संयम रखना भी जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां नियत समय पर संपन्न होती जाएंगी। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनेस में गति आएगी। टैक्स और लोन संबंधी मामले तुरंत निपटाने की कोशिश करें। सरकारी नौकरी में वर्तमान परिस्थितियों की वजह से कार्यभार अधिक रहेगा।
लव- घर में सुख-शांति से परिपूर्ण वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधो को भी पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह ना रहे तथा नियमित चेकअप करवाते रहें। ब्लड प्रेशर व डायबिटिक लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9
वृष – पॉजिटिव- दैनिक गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। आय की स्थिति में भी सुधार आएगा। सुकून पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर व्यतीत करें। आत्म अवलोकन करने से आपको कई समस्याओं का हल मिलेगा तथा मानसिक शांति भी अनुभव होगी।
नेगेटिव- अभी किसी भी तरह की आवाजाही को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि इसमें पैसा और समय व्यर्थ ही होगा। दूसरों की सलाह पर ध्यान देने की बजाय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान अवश्य दें।
व्यवसाय- बिजनेस में काम करने के तरीके पहले से बेहतर होंगे। कर्मचारियों की मदद से काम की गति और बढ़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए स्थिति पहले की तरह ही रहेगी। बॉस तथा उच्चाधिकारियों के साथ किसी भी तरह की बहस बाजी में ना उलझे।
लव- पति-पत्नी घर की व्यवस्थाओं को लेकर सजग रहेंगे। किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- इस समय इंफेक्शन होने जैसी आशंका लग रही है। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
मिथुन – पॉजिटिव- किस्मत का साथ मिलेगा। सही समय पर सही निर्णय लेना आपको फायदा देगा। आपकी कार्यकुशलता व क्षमता की सराहना होगी। संबंधियों तथा पड़ोसियों के साथ मधुरता भरे संबंध रहेंगे। रचनात्मक कार्य में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- दोपहर बाद का समय बहुत ही सूझबूझ से व्यतीत करने का है। कुछ व्यवधान आएंगे। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से परिवार में कुछ तनाव रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में मेहनत ज्यादा और नतीजे कम मिलने जैसी स्थिति बन रही है। इस दौरान अपने काम करने के तरीकों में बदलाव करने की योजना पर विचार करें। ये बदलाव आने वाले दिनों के लिए फायदेमंद रहेंगे। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- पारिवारिक सदस्यों तथा जीवनसाथी का परिवार की देखभाल के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंध में मर्यादित बने रहेंगे।
स्वास्थ्य- अपने अंदर ऊर्जा व आत्म बल की कमी महसूस करेंगे। प्रकृति के निकट रहना आपको स्फूर्ति प्रदान करेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6
कर्क – पॉजिटिव- किसी विशेष कार्य को लेकर चल रही मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलने वाले हैं। किसी खास व्यक्ति से बहुमूल्य उपहार भी मिल सकता है। साथ ही उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
नेगेटिव- बाहरी अथवा अपरिचित लोगों की बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास भी ना करें। और ना ही किसी तरह का प्रॉमिस करें। विद्यार्थी लोग व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान लगाएं।
व्यवसाय- बिजनेस में जरूरत के मुताबिक काम पूरे होते जाएंगे। इससे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। काम करने के तरीकों में बदलाव करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों का कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से कंपनी को फायदा होगा।
लव- अत्यधिक कार्यभार की वजह से घर की गतिविधियों में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सदस्य आपकी परेशानी को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे।
स्वास्थ्य- अपना खान-पान और दिनचर्या व्यवस्थित रखें। वर्तमान मौसम की वजह से इन्फेक्शन जैसी समस्या हो सकती है।योगा और व्यायाम में भी समय दे।
भाग्यशाली रंग– गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9
सिंह – पॉजिटिव- आज अधिकतम समय अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई काम रुका हुआ है, तो उससे संबंधित गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में भी आपका रुझान बढ़ेगा।
नेगेटिव- धैर्य और स्थिरता बनाए रखना जरूरी है। अपने कुछ नजदीकी संबंधों को लेकर मन में भ्रम अथवा वहम जैसी स्थिति रहेगी। यात्रा से संबंधित किसी भी कार्य को स्थगित रखें, इसके कोई अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे।
व्यवसाय- कामकाज में चुनौतियां आ सकती हैं। मीडिया और एडवर्टाइजमेंट संबंधी मामलों में ज्यादा ध्यान दें। जरूरी दस्तावेज संभालकर रखें। किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करना उचित नहीं है।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता और खुशियां बनी रहेंगी। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती हैं।
स्वास्थ्य- अपने अंदर उर्जा व आत्म बल की कमी महसूस कर सकते हैं। योगा और मेडिटेशन में भी कुछ समय जरूर लगाएं।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव- आज पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने व्यवस्थित करने में ही दिनचर्या रहेगी। कुछ समय मन मुताबिक कामों में बीताएं। इससे रोजमर्रा की तनाव व थकान से राहत मिलेगी। युवा वर्ग को कोई बेहतरीन जॉब मिलने संबंधी सूचना मिलेगी।
नेगेटिव- बच्चों की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु इस समय बहुत ही समझदारी से परिस्थितियों को सुलझाने की आवश्यकता है। वक्त के अनुसार अपनी दिनचर्या और सोच में भी परिवर्तन लाना जरूरी है।
व्यवसाय- बिजनेस में अच्छी व्यवस्था बनाए रखने और कर्मचारियों की मदद से काम करने के तरीके और बेहतर हो जाएंगे। फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधित व्यवसाय में अधिक कार्यभार आपके ऊपर ही रहेगा। ऑफिस में सहयोगियों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति रह सकती हैं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच सामंजस्य पूर्ण संबंध रहेंगे। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें। डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य कराएं।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 4
तुला – पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने के लिए बाहरी गतिविधियों में भी रुचि लेंगे इससे सामाजिक संस्थाओं में भी आपकी विशेष पहचान बनेगी। पैसा फंसा हुआ है, तो उसका तकाजा करने का अनुकूल समय है।
नेगेटिव- दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर रखें और सकारात्मक बने रहे। किसी मित्र अथवा संबंधी के व्यवहार की वजह से आपको कुछ परेशानियां आ सकती हैं। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित कर दें।
व्यवसाय- बिजनेस में जल्दी मुनाफा कमाने के चक्कर में गैर कानूनी काम न करें। मंदी की स्थिति रहेगी। उचित समय का इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा। ऑफिस में टारगेट हासिल होने से सुकून और राहत मिलेगी।
लव- अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव और चिंता की वजह से आपका पाचन सिस्टम प्रभावित हो सकता है। ज्यादा तनाव ना लें तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक – पॉजिटिव- आज जो भी प्लानिंग करेंगे, उसे पूरा करने में भी सक्षम रहेंगे। फोन अथवा संबंधी के माध्यम से कोई खुशखबरी भी मिलेगी। किसी उत्सव समारोह में जाने का आमंत्रण भी मिलेगा। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है।
नेगेटिव- ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट बहुत सावधानी पूर्वक करें, अन्यथा कोई धोखा हो सकता है। इस समय खर्चों की अधिकता भी परेशान करेगी। विद्यार्थियों को अपने किसी प्रोजेक्ट में असफलता मिलने से निराशा व तनाव रहेगा।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। साथ ही इस समय मार्केटिंग तथा जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है। नौकरी में लक्ष्य हासिल करने में किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा।
लव- विवाहित जीवन में किसी प्रकार की गलतफहमी पनप सकती है। बेहतर होगा कि आपस में ही बैठकर समस्याओं को सुलझाएं।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से अपना खान-पान और दिनचर्या को अवश्य संयमित रखें। स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी सी सावधानी भी आपको स्वस्थ और प्रफुल्लित रखेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव- रुकावटो तथा बाधाओं के बावजूद आप सभी महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में सक्षम रहेंगे। अपने आसपास के सकारात्मक लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से अपने आपको मानसिक रूप से बहुत ही हल्का महसूस करेंगे।
नेगेटिव- अपने बजट को अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित व संतुलित रखें। बच्चों को ज्यादा ढील ना दें, अन्यथा उनकी किसी नकारात्मक गतिविधि से परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कोई भी समस्या समझाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह का अनुसरण अवश्य करें। शेयर बाजार तथा तेजी-मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी अवश्य बरते। ऑफिस में फाइनेंस को लेकर कुछ गलती होने की आशंका है।
लव- पारिवारिक मामलों में आपसी विश्वास व प्रेम को बनाए रखना जरूरी है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य- खांसी-जुकाम व एलर्जी जैसी दिक्कत रह सकती है। पॉल्यूशन और गर्म-सर्द होने से अपना बचाव करें तथा प्राकृतिक चीजों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
मकर – पॉजिटिव- आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। अगर स्थान परिवर्तन के लिए इच्छुक है तो इन गतिविधियों की योजनाओं के लिए आज समय बहुत ही अनुकूल है। विद्यार्थियों को भी अपनी आशा व मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- विपरीत लोगों की गतिविधियों से सचेत रहें। आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं इसलिए नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। कोर्ट केस संबंधी मामले में कोई समाधान प्राप्त नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में वर्तमान स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है। नई-नई जानकारियां हासिल करने में भी ध्यान दें। शेयर्स, भूमि आदि में निवेश करने का प्रोग्राम बन रहा है तो पहले उससे संबंधित उचित जानकारी भी हासिल करें।
लव- घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से हार्दिक खुशी प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
कुंभ – पॉजिटिव- बच्चे की किसी समस्या का समाधान मिलने से तनाव से राहत मिलेगी। आपकी कार्यकुशलता भी बढ़ेगी। घर में कोई मांगलिक आयोजन संबंधी कार्य भी संपन्न हो सकता है। घर के वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक रहेेंगे।
नेगेटिव- आर्थिक गतिविधियों में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें तथा अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें तथा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। गुस्सा व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में भविष्य के लिए सकारात्मक योजनाएं बनेंगी। कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं। आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो नई नीतियां और योजनाएं बनाई है, ऊपर पूरी मेहनत से अमल करें। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह घर के वातावरण सुखमय रखेगा। लव पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमियां आ सकती है।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव व नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमी महसूस करेंगे। सकारात्मक लोगों के सानिध्य में रहे तथा उत्तम साहित्य पढ़े।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9
मीन – पॉजिटिव- परिवार के साथ आपसी विचारों के आदान-प्रदान और मनोरंजन में समय व्यतीत करने से आप प्रफुल्लित और ऊर्जावान महसूस करेंगे। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। घर में निकट संबंधियों के आगमन से मस्ती भरा माहौल रहेगा।
नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से सावधान रहना जरूरी है, ऐसे लोग आपको भावनात्मक रूप से कमजोर भी कर सकते हैं। विद्यार्थीयों का ध्यान बाहरी गतिविधियों तथा मौज मस्ती में लगा रहेगा।
व्यवसाय- रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं। व्यवसाय को लेकर बहुत अधिक भागा-दौड़ी और मेहनत की अधिकता भी बनी रहेगी। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखें।
लव- पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना रखें। प्रेम संबंधों में और अधिक नज़दीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना जरूरी है। इससे आप वर्तमान मौसम की वजह से हो रहे दुष्प्रभावों से अपना बचाव कर पाएंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5