रविवार, 12 मार्च मेष राशि के लोगों को अपनी गलती समझकर सुधार करेंगे तो तनाव दूर हो सकता है। मिथुन राशि के लोग गलत संगत से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। सिंह राशि के लोगों के काम का बोझ बढ़ सकता है। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है…
मेष – PAGE OF CUPS
अपनी गलती का एहसास होने के बाद भी काम में बदलाव न करने से तनाव हो सकता है। जिस प्रकार से पुरानी बातों को लेकर आपने अभी तक व्यवहार किया है, उसमें बदलाव करने की आवश्यकता है, तभी परिस्थिति बदलेगी। अपने सवालों का जवाब बार-बार ढूंढने के लिए प्रयत्न करते रहें, लेकिन काम को महत्व न देना आपके लिए समस्या बढ़ा सकता है। अन्य लोगों की बातों से अधिक अपने विचार और खुद पर दिखाए गए विश्वास से परिस्थिति बदलेगी, इस बात को ध्यान में रखें।
करियर : करियर संबंधी अवसरों को नजरअंदाज न करें। ये अवसर आपको एक बार ही मिलेगा, इसलिए काम पर फोकस बनाए रखें।
लव : रिलेशनशिप संबंधी कई बातों में बदलाव करने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : नींद ठीक से न होने से निराशा हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 6
वृषभ – EIGHT OF SWORDS
लोगों के विचार और उनकी बातों के प्रभाव में आकर आपके द्वारा गलत निर्णय लेने की संभावना बन रही है। कुछ लोगों के साथ के विवाद बढ़ सकते हैं, इस कारण मानसिक रूप से आपको तकलीफ हो सकती है। आर्थिक व्यवहार पर ठीक से ध्यान दें। किसी भी प्रकार का काम अधूरा न छोड़ें। आपका जीवन स्थिरता की ओर बढ़ रहा है। इसलिए जो बातें आपके लिए योग्य हैं, केवल उन पर ध्यान दें।
करियर : काम संबंधी तकलीफ सुलझाने के लिए सहकर्मियों का सहयोग लें।
लव : रिलेशनशिप में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव बने रहेंगे।
हेल्थ : आंखों में जलन हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
मिथुन – TWO OF PENTACLES
अपनी इच्छा और लोगों की अपेक्षा के बारे में सोचकर आपकी दुविधा बढ़ सकती है। आपके लिए कौन सा निर्णय सही है, ये सोच-विचार करके ही आगे बढ़ें। खुद के लिए परिस्थिति जटिल न बनाएं। अकेलेपन की भावना के कारण आप हमेशा गलत संगत में फंस सकते हैं। संगत में बदलाव करने की आवश्यकता है।
करियर : विदेश में काम करने की इच्छा प्रबल होगी, लेकिन ये अवसर आपको फिलहाल प्राप्त नहीं होगा। अन्य काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
लव : पुराने रिलेशनशिप से खुद को दूर करें और नए रिलेशनशिप पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
हेल्थ : पेट संबंधी दिक्कत के कारण वजन में बड़ा बदलाव नजर आएगा।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
कर्क – THE MAGICIAN
प्राप्त हुए हर एक अवसर का ठीक से इस्तेमाल करें, जीवन में स्थिरता लाने की कोशिश करें। फिर भी अपेक्षा के अनुसार बदलाव न होने से दिक्कत हो सकती है, संयम बनाए रखें। अपनी कार्यक्षमता और इच्छाशक्ति पर विश्वास बनाए रखें। परिस्थिति बदलने की क्षमता आप में है, इसलिए नकारात्मकता से बचें।
करियर : काम की वजह से प्रसन्नता महसूस होगी। आर्थिक आवक बढ़ाने के लिए प्रयत्न जारी रखें।
लव : रिलेशनशिप संबंधी बातों को समझना आपके लिए मुश्किल रहेगा। जिन बातों के कारण आप इनसिक्योर हैं, ऐसी बातों के लिए खुद में बदलाव करने की कोशिश करें।
हेल्थ : गलत खान-पान के कारण पेट दर्द की समस्या हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
सिंह – TEN OF WANDS
काम का बोझ बना रहेगा। अन्य बातों पर ध्यान देना आपके लिए संभव होगा। परिवार के लोगों को आपके लिए थोड़ी नाराजगी हो सकती है, लेकिन आपकी परिस्थिति को वह समझने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे। अपने काम या जिम्मेदारी को किसी भी व्यक्ति के साथ बांटने की कोशिश न करें। तय की गई योजना और वक्त के अनुसार काम करते रहें।
करियर : काम संबंधी नई जिम्मेदारियों के कारण आपके व्यक्तित्व सुधार होगा।
लव : अपनी समस्याओं की चर्चा पार्टनर के सामने जरूर करें।
हेल्थ : पीठ दर्द की समस्या रहेगी।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 4
कन्या – FOUR OF WANDS
आपको सकारात्मक और आनंदित महसूस होगा। पुराने मित्रों के साथ अचानक से मुलाकात हो सकती है। परिवार के लोगों के साथ मिलकर किसी योजना को अमल में लाने की कोशिश की जाएगी। आपके व्यक्तिगत जीवन में हुई प्रगति के कारण परिवार के लोगों को सकारात्मक महसूस होगा।
करियर : काम की जगह के लोगों के साथ के संबंध सुधरते नजर आएंगे।
लव : रिलेशनशिप संबंधी गलतियों को समझें और दोबारा गलतियां न हों, इस बात का ध्यान रखें।
हेल्थ : सिर दर्द हो सकता है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 5
तुला – FIVE OF SWORDS
अपने विचारों को अन्य लोगों पर थोपने की कोशिश में विवाद हो सकते हैं। हर बात में केवल अपनी जिद को महत्व देने से नुकसान हो सकता है। पैसों की लेनदेन के व्यवहार के मामले में लापरवाही न करें।
करियर : जिस काम से आपको प्रसन्नता मिलती है, आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहता है, उसे स्वीकार करें।
लव : आपके द्वारा छिपाई गई बातों के कारण पार्टनर को चिंता हो सकती है, उनके साथ पारदर्शिता रखें।
हेल्थ : कमर की जकड़न तकलीफ दायक हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 7
वृश्चिक – THE TOWER
जिस परिस्थिति को आप बदल नहीं सकते हैं, बार-बार उसी के बारे में विचार करने से आपको नकारात्मक महसूस होगा। भावनात्मक रूप से आज आप कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बात का असर अन्य बातों पर नहीं होगा। परिस्थिति चाहे जितने भी नकारात्मक हो, लेकिन आपकी समस्याएं दूर हो सकती हैं। आपको केवल भावनाओं को काबू में रखने की आवश्यकता होगी।
करियर : किसी व्यक्ति से मिल रहा सहयोग अचानक से बंद हो सकता है, इस कारण तनाव बना रहेगा, लेकिन आपका काम रुकेगा नहीं।
लव : रिलेशनशिप संबंधी नकारात्मक बातों को छोड़ दें।
हेल्थ : अपच की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 9
धनु – THE HANGEDMAN
कई प्रयत्नों के बाद लोन या उधारी को चुकता करना संभव होगा। आर्थिक परिस्थिति में जिस प्रकार से बदलाव नजर आएगा, उस प्रकार से जीवन से तनाव भी कम होगा। काम संबंधी प्राप्त हो रहे अवसर के कारण नए लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है। प्रभावशाली लोगों के परिचय में आने से आपके कई काम अंजाम तक पहुंचेंगे।
करियर : करियर से जुड़ी किसी भी बात में बड़ा निर्णय लेने से पहले अनुभवी लोगों के साथ चर्चा जरूर करें।
लव : पार्टनर के द्वारा दिए सुझाव पर ध्यान जरूर दें।
हेल्थ : सिर दर्द संबंधी समस्या अधिक रहेगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 8
मकर – TEN OF CUPS
परिवार के लोगों के साथ महसूस होने वाली नाराजगी कम हो सकती है। अभी आप केवल अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश करेंगे। व्यक्तिगत जीवन में महसूस होने वाली नाराजगी के कारण नए काम की शुरुआत करने में देरी हो सकती है। जिन जिम्मेदारियों को निभा सकते हैं, केवल उन्हें ही स्वीकार करें।
करियर : करियर संबंधी बातों में धीरे-धीरे बदलाव नजर आएगा। अभी संयम बनाए रखना होगा।
लव : वैवाहिक जीवन में महसूस होने वाली समस्याएं दूर होंगी।
हेल्थ : सर्दी और कफ की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 5
कुंभ – THE STAR
अपनी समस्याओं की चर्चा किसी भी व्यक्ति के साथ न कर पाने से आपको निराशा हो सकती है। इसलिए आप हर एक व्यक्ति के साथ थोड़ी दूरियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिन लोगों के साथ के संबंध बहुत अच्छे और गहरे हैं, उनके द्वारा किया गलत बर्ताव आपके लिए दुख का कारण बनेगा। सकारात्मक रहेंगे तो बेहतर रहेगा।
करियर : मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों को कम प्रयत्न में फायदा मिल सकता है।
लव : पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ बातचीत करके ही निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। रिलेशनशिप का संतुलन बना रहेगा।
हेल्थ : महिलाओं को सेहत संबंधी दिक्कत हो सकती है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 3
मीन – QUEEN OF WANDS
जिस प्रकार से आपने योजना बनाई है, उस प्रकार से एकाग्रता और फोकस बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा। कई कामों को अंजाम तक पहुंचाने की इच्छा और कोशिशें बढ़ेंगी। अभी कौन सी बातें आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और किन बातों पर कुछ दिनों के बाद ध्यान दिया जा सकता है, यह तय करके काम की शुरुआत करें। काम आसानी से पूरा होगा।
करियर : काम की जगह किसी व्यक्ति को आपको प्राप्त हो रही है प्रगति के कारण जलन महसूस हो सकती है।
लव : रिलेशनशिप को स्थिर करने के लिए केवल आपके द्वारा ही प्रयत्न किए जा रहे हैं। इस बात का जल्दी एहसास होने से रिलेशनशिप को तोड़ने का निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है।
हेल्थ : घुटनों से संबंधित दर्द बढ़ने की संभावना बन रही है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 4