spot_img

रायपुर के प्रेमिका पान पैलेस के बाहर गुंडागर्दी:पुलिस के सामने पाइप-डंडों से युवक को जमकर पीटा; कार के शीशे तोड़े

Must Read

Acn18.com/रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक पान दुकान के बाहर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। युवकों के दो गुट आसपास में इस तरह भिड़े कि सड़क पर खून बहा, कार में तोड़-फोड़ हुई। बदला लेने दूसरे युवक पहुंच गए। पुलिस के सामने भी हाथापाई होती रही। इस कांड में अब दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisement -

ये बवाल रायपुर हाईवे पर स्थित प्रेमिका पान पैलेस के पास हुआ। करंसी टावर के पास इस पान की दुकान में पहले भी इस तरह के विवाद हो चुके हैं। ताजा कांड शुक्रवार देर रात का है। यहां सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार से एक युवक टकराते-टकराते बचा। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पान ठेले में काम करने वाले लड़कों ने इसके बाद गुंडई दिखाना शुरू किया। कार सवार युवकों को खूब पीटा, उनकी कार में तोड़-फोड़ भी कर दी।

कार सवार ने बताया जो कुछ हुआ
तेलीबांधा के विशाल नगर इलाके के रहने वाले शोहेब खान नाम के युवक ने बताया कि रात करीब 10.00 बजे के आस-पास हम प्रेमिका पान पैलेस के सामने से गुजर रहे थे। वहां से नवीन नाम का लड़का सड़क पार कर रहा था। कार मेरा दोस्त शारीब मेमन चला रहा था, उसने अचानक ब्रेक मारकर नवीन को बचा लिया। मगर नवीन डडसेना ड्राइवर साईड के गेट को खोलकर गालियां देने लगा। प्रेमिका पान दुकान में काम करने वाला अनमोल यादव आ गया दोनों ने मिलकर मारपीट की।

मैंने इसकी जानकारी फोनपर अपने पिता को दी, तब वहां वो और शारीब मेमन का भाई इमरोद मेमन आये। बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब तक पान दुकान के अन्य लड़के नागेश यादव अपने साथियों के साथ आया और हाथ मुक्का, डंडा, पाईप से हमें पीटने लगे। कार की विंड शील्ड भी तोड़ दी। मेरे मुंह, पीठ, दोनों हाथ में चोंट आई है, शारीब मेमन को दोनो पैर, बांया हाथ और माथे में, इमरोद मेमन को सिर, दोनो हाथ, सीना, गर्दन में, चोट आई है।

कार वालों ने भी हमला किया
प्रेमिका पान पैलेस के पास ही कंस्ट्रक्शन ऑफिस चलाने वाले नवीन डडसेना ने भी कार सवारों के खिलाफ शिकायत की है। नवीन ने दावा किया है कि क्रेटा कार चला रहे लड़कों ने मेरे पास पहुंचकर अचानक ब्रेक मारी, मैंने गाड़ी धीरे चलाने को कहा। कार सवारों ने गालियां दी और गाड़ी रोककर तीन चार लडके उतरकर मेरे पास आये, मारपीट करने लगे। प्रेमिका पान पैलेस वाले नागेश यादव, अनिकेत मालाहरे, अनमोल यादव, मुकेश कुमार बीच बचाव करने आये थे। उन्हें भी लड़कों ने पीटा, उन्हें चोटें आईं हैं।

पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा
इस मामले में FIR के सिवा फिलहाल कोई कारवाई पुलिस ने नहीं की है। तेलीबांधा थाना के प्रभारी उमेंद्र ने बताया कि वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। मामले में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हमेशा पान ठेले पर बदमाशों का अड्‌डा
तेलीबांधा हाईवे पर प्रेमिका पान पैलेस नाम की ये दुकान कई बार विवादों में रही है। पिछले साल देर रात यहां सिगरेट पी रही लड़कियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। यहां बेतरतीब पार्क होने वाली गाड़ियां एक्सीडेंट की वजह बनती हैं। देर रात पुलिस की गश्त के दौरान पान दुकान के लोग लाइट बंदकर पुलिस के लोगों को पान खिलाते दिखते हैं, पुलिस के जाने के बाद फिर दुकान देर रात तक चलती है, यहां गाड़ी रोककर कई पीने के शौकीन महफिल सजाए बैठे दिखते हैं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -