spot_img

रायपुर रेलवे स्टेशन में गुंडागर्दी:कैब ड्राइवर ने की यात्री से बहस शुरू हो गई मारपीट, ड्राइवरों ने कर दिया थाने में हंगामा

Must Read

Acn18.com/रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ओला ड्राइवरों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ गया। सामान लादने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ याद गुस्साए यात्रियों ने भी ओला ड्राइवर के साथ मारपीट की जवाब में ड्राइवरों के गुट ने यात्रियों को पीट दिया।

- Advertisement -

रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहरी यह विवाद हुआ यह विवाद हुआ घटना के बाद गुस्सा आए ड्राइवर ने जीआरपी थाने का घेराव कर दिया। सभी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ यात्रियों की बात सुनी और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की। ये भी आरोप लगे कि प्राइवे कार से जांच के लिए ले जाया गया।

हंगामा बढ़ा तो पुलिस भी हरकत में आई। इसके बाद दोनों गुटों पर कार्रवाई करने की बात की गई। जीआरपी थाने के प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि हरिप्रसाद नाम के यात्री बनारस से लौटे। उनके साथ पत्नी, बेटी और बेटा थे। उन्होंने ओला कैब बुक की। CG 04 LU 7784 कैब के ड्राइवर सर्वेश कुमार से हरिप्रसाद की बहस हो गई।

पुलिस के मुताबिक सामान अधिक होने की वजह से ड्राइवर ने कह दिया कि दूसरी गाड़ी करलो, या फिर एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। दोनों के बीच इसी बात को लेकर बुरी तरह से बहस शुरू हो गई। बात इस कदर बिगड़ी ने बात हाथापाई तक पहुंच गई। यात्री ने ड्राइवर को पीट दिया। इसके बाद ड्राइवर का गुट जमा हो गया। सभी ने मिलकर यात्री से भी बदसलूकी की। दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने अब दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

20,000 के पर्स में रखे 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार:शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच में चोरी; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच वारदात

Acn18.com/गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की चोरी हुई है। एक बिजनेसमैन...

More Articles Like This

- Advertisement -