spot_img

कोरिया पहुंचे गृहमंत्री, पत्रकारों से की बातचीत, अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक

Must Read

कोरिया से मनोज श्रीवास्तव.  छत्तीसगढ़ के गृह,लोक निर्माण, जेल, व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू का कोरिया प्रवास हुआ जहाँ वो -पार्टी संगठन की बैठक में शामिल होने के साथ कोरिया जिला सभागार में शासन प्रशासन की लेकर बैठक ले कर कार्यो व कार्यकर्मो की समीक्षा की।

- Advertisement -

कोरिया जिले के प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संगठन की बैठक लेने के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। कोरिया जिले के प्रवास पर आने के दौरान गाॅर्ड आॅफ आॅनर से उनका सम्मान किया गया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की। पत्रकारों ने सवाल किया कि झारखंड के विधायकों का छत्तीसगढ़ में आने का कारण व उद्देश्य क्या है। इसपर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भाजपा द्वारा देश में निर्वाचित सरकार है चाहे वह कांग्रेस की हो या अन्य विपक्षी दल की हो साजिश के तहत गिराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इसको देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने सतर्कता व सावधानी बरतते हुए छत्तीसगढ़ विधायकों को लेकर आए हैं। गृहमंत्री से यह भी सवाल किया गया कि क्या यह माना जाए कि झारखंड के विधायकों के छत्तीसगढ़ आने से भूपेश सरकार का दर्जा व महत्व दिल्ली में और बढ़ा है। इस पर मन्त्री साहू ने कहा कि उनकी सक्रियता से भूपेश बघेल जी का महत्व हमेशा से दिल्ली मे रहा है।

गृहमंत्री से जब पूछा गया,कि छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों में कबाड़ियों का हमला व आतंक बढ़ा है जिससे पुलिस भी परेशान है क्योंकि इन्हें कहीं से संरक्षण प्राप्त हो रहा है। इस सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि अपराध कोई भी हो उनका विभाग सभी दिशा में पूरी कड़ाई से कार्रवाई कर रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -