spot_img

पुष्पा स्टाइल में शराब की होम डिलिवरी; पानी की केन में भरा था सैकड़ों लीटर शराब, पुलिस ने धरदबोचा

Must Read

acn18.com रतलाम : आबकारी विभाग की टीम ने शहर के कस्तूरबा नगर में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी। आरोपी द्वारा फोन पर ऑर्डर लेने के बाद संबंधित पते पर शराब डिलीवर की जाती थी। इसमें आरओ प्लांट में उपयोग की जाने वाली पानी की केन का उपयोग किया जा रहा था। आरोपी का कस्तूरबा नगर मेन रोड पर शीतल जल नाम से आरओ वाटर प्लांट है। टीम ने आरोपी के पास से करीब 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की 108 विदेशी शराब की बोतलें जब्त की। इसमें अलग अलग तरह के 12 ब्रांड की शराब शामिल है।

- Advertisement -

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आचार संहिता के बाद अवैध शराब परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। बुधवार को सूचना मिलने पर टीम द्वारा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी निलेश बोथरा को बाजना स्टैंड के आगे चौराहे पर घेराबंदी कर रोका। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास डिलीवरी के लिए विदेशी शराब की बोतलें मिली।

पूछताछ करने पर आरोपी बोथरा ने कस्तूरबा नगर मैन रोड के पास स्थित अपने घर पर शराब का स्टॉक करने की बात कही। आरोपी की निशानदेही पर आबकारी टीम ने जब घर पर तलाशी ली तो वहां से कुल 9 पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी से 1 लाख 48 हजार 930 रुपए कीमत की शराब के अलावा एक्सेस कंपनी का स्कूटर (MP43EJ8509) भी जप्त किया गया। जिसका उपयोग वह शराब सप्लाई के लिए कर रहा था।

अभी और होगी कार्रवाई

सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. सिद्दीकी ने बताया की आबकारी की टीम आरोपी से अवैध शराब लाने के संबंध में पूछताछ कर रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। इसके सोर्स का पता लगाया जा रहा है। इसमें और कौन लोग शामिल है उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -